सार
द इंडियन एक्सप्रेस ने 2024 में भारत के 100 शक्तिशाली भारतीयों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हैं। लिस्ट में राजनीति, बिजनेस आदि डिफरेंट फील्ड क व्यक्ति शामिल हैं।
अहमदाबाद (गुजरात)। पीएम नरेंद्र मोदी भारत के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बन गए हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की ओर से 2024 में भारत के 100 सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों की एक लिस्ट जारी की है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉप पर हैं। इस सूची में दूसरा नाम उनके ही खास केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम का है। लिस्ट में कई सारे बड़े उद्योगपति, राजनीतिक और अन्य क्षेत्रों से लोगों को शामिल किया गया है।
द इंडियन एक्सप्रेस की ओर से जारी की गई शक्तिशाली भारतीयों की लिस्ट में कई राजनीतिक नेताओं, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत बिजनेसमैन गौतम अडानी, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ शीर्ष 10 में शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही क्रिकेटर विराट कोहली के साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह भी इंडियन एक्सप्रेस की इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
पढ़ें Lok Sabha Polls: PM मोदी ने आधी रात तक की बैठक, भाजपा उम्मीदवारों के नाम हुए तय
लिस्ट में ज्यादातर नेता सत्ताधारी दल से ही
इंडियन एक्सप्रेस की लिस्ट में राजनीति क्षेत्र की बात करें तो ज्यादातर नेता भाजपा यानी सत्ताधारी दल से ही हैं। पॉवरफुल व्यक्तियों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी टॉप 10 में स्थान मिला है। वहीं कांग्रेस के चर्चित नेता राहुल गांधी टॉप 100 पॉवरफुल लोगों की लिस्ट में 16 नंबर पर हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस लिस्ट में 18वं नंबर पर हैं।
टॉप 10 की सूची में ये नाम शामिल
- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
- अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
- मोहन भागवत, आरएसएस प्रमुख
- डीवाई चंद्रचूड़, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया
- एस जयशंकर, विदेश मंत्री
- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
- राजनाथ सिंह, केंद्रीय रक्षा मंत्री
- निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री
- जेपी नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
- गौतम अडानी, प्रसिद्ध उद्योगपति
मुकेश अंबानी 11 स्थान पर
देश के सबसे अमीर व्यक्ति उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इंडियन एक्सप्रेस की 100 शक्तिशाली भारतीयों की लिस्ट में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी गौतम अडानी से एक पायदान नीचे हैं। मुकेश अंबानी को लिस्ट में 11वें स्थान पर रखा गया है।