सार

बेंगलुरु में मंगलवार को अचानक आईटी की टीम ने दबिश देकर मेघना फूड्स के सेंटरों पर छापेमार कार्रवाई की है। टीम के दबिश देते ही मेघना फूड्स के स्टॉफ में हड़कंप मच गया है।

 

बेंगलुरु. बेंगलुरु कर्नाटक में मंगलवार को आईटी ने मेघना फूड्स के बिरयानी सेंटरों पर छापेमार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से मेघना फूड्स के दुकानों पर हड़कंप मच गया। बिरयानी सेंटर्स पर रेड पड़ने से शहर और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है। ग्राहक से लेकर लोगों तक में ये चर्चा चल पड़ी है कि आखिर क्या कारण है कि आईटी की छापेमार कार्रवाई हुई है। आपको बतादें कि ये वो बिरयानी सेंटर है जहां खाने वालों की लाइन लगी रहती है।

फेमस बिरयानी सेंटरों पर रेड

जानकारी के अनुसार मंगलवार को आयकर विभाग की टीम द्वारा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में फेमस बिरयानी रेस्टोरेंट मेघना फूड्स के सेंटरों पर छापेमार कार्रवाई की है। टीम द्वारा किस कारण से छापा मारा गया है। इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

मेघना फूड्स के मालिक भी चुप

आपको बतादें कि इस कार्रवाई के बारे में जहां आईटी की टीम कुछ बोलने को तैयार नहीं है। वहीं मेघना फूड्स रेस्टोरेंट के मालिक भी फिलहाल कुछ बोल नहीं रहे हैं। लेकिन जिस प्रकार की कार्रवाई चल रही है। उससे साफ पता चल रहा है कि मामला टैक्स चोरी से जुड़ा हो सकता है।

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में गर्मी से परेशान लोगों को जल्द मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

युवाओं से लेकर फैमिली की रहती भीड़

आपको बतादें कि मेघना फूड्स नाम से कर्नाटक में कई फेमस बिरयानी सेंटर हैं। जिसे 2006 में बेंगलुरु में स्थापित किया गया था। मेघना फूड्स सेंटरों पर आंध्र प्रदेश के व्यंजन भी मिलते हैं। मेघना फूड्स की कई ब्रांचेस है। इसके कोरमंगला, इंदिरानगर सहित कई पॉश इलाकों में आउटलेट हैं। जहां सैंकड़ों की संख्या में लोग आते हैं। इन सेंटरों पर कॉलेज के स्टूडेंट्स से लेकर लोगों को परिवार के साथ देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को हिरासत में लिया, समर्थकों में फूटा आक्रोश