सार

कर्नाटक के कांग्रेस विधायक ने एक सभा के दौरान खुले तौर पर कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को वोट दें नहीं तो सिद्धारमैया ने जो गारंटियां दी हैं वह कुछ नहीं मिलेगाी। 

रामनगर (कर्नाटक)। कर्नाटक में रामनगर जिले के मगाडी आयोजित एक सभा में कांग्रेस की वोट की राजनीति का खेल उजागर हो गया। कर्नाटक के एक विधायक ने खुद ही इसकी पोल खोल दी। कर्नाटक विधायक एचसी बालकृष्ण ने एक सभा के दौरान मंच से कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में यदि कांग्रेस को वोट नहीं दिया तो सिद्धारमैया की पांच गारंटियों को सब लोग भूल जाइए। सारी गारंटी खत्म कर दी जाएगी। 

सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक एचसी बालकृष्ण ने मगाड़ी खुलेआम मंच से कहा है कि लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देंगे तो कई गारंटियां खत्म कर दी जाएंगी। रामनगर जिले के मगाड़ी में कांग्रेस की ओर से लोक सभा चुनाव के मद्देनर पीपल कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कांग्रेस विधायक एचसी बालकृष्ण ने जनता से सांसद डीके सुरेश को वोट देने की अपील की। 

पढ़ें इस वजह से मीडिया और जनता के सामने हुई सिद्धारमैया की फजीहत, अधिकारी सस्पेंड

कांग्रेस को जिताते हो तो विकास करेंगे नहीं तो गारंटी खत्म
कांग्रेस नेता बालकृष्ण ने कहा कि आप लोग कांग्रेस को वोट दीजिए तो हम भी अपनी गारंटी जारी रखेंगे। नहीं तो सब गारंटी खत्म कर देंगे। यह समझेंगे कि आपको सिद्धारमैया की गारंटी नहीं चाहिए। आपके लिए समाज के विकास से ज्यादा मंदिर जरूरी है। इसके लिए हमने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी चर्चा की है।

गारंटी के फंड से मंदिर बनवाएंगे, वोट भी लेंगे
बालकृष्ण ने कहा कि हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धारमैया से बात भी की है कि यदि लोकसभा में वोट नहीं मिलता है तो गारंटी खत्म कर देंगे। विकास के लिए जुटाए फंड से हम मंदिर बनवाएंगे और चुनाव आने पर वोट भी उसी के दम पर मांगेंगे क्योंकि जनता यही चाहती है।