सार

तमिलनाडु बसपा चीफ की घर के बाहर हत्या कर दी गई थी। रविवार को बसपा प्रमुख मायावती चेन्नई पहुंचीं और आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मायावती ने राज्य सरकार पर निशाना साधने के साथ हत्या की सीबीआई जांच की मांग की। 

चेन्नई। तमिलनाडु बसपा चीफ के आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार रात घर के बाहर ही बाइकसवार 6 बदमाशों ने चाकू और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। रविवार को बसपा प्रमुख मायावती ने चेन्नई पहुंचकर आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मायावती ने पार्टी चीफ की हत्या के मामले में तमिलनाडु की डीएमके और कांग्रेस गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने आर्मस्ट्रांग की हत्या की सीबीआई जांच कराने की भी मांग की है। 

पीड़ित परिवार को न्याय न मिला तो बुरा अंजाम 
मायावती ने चेन्नई में श्रद्धांजलि सभा में कहा कि  तमिलनाडु की डीएमके और कांग्रेस गठबंधन सरकार में कानून का नामो निशान नहीं है। बदमाश खुलेआम हत्याएं कर रहे हैं। आर्मस्ट्रांग की घर के बाहर ही बदमाशों ने हत्या की घटना को अंजाम दे डाला। उनमें पुलिस और कानून का खौफ ही नहीं रह गया है। सरकार इस घटना पर चुप नहीं रह सकती। उन्हें जनता को जवाब देना ही होगा। उन्होंने कहा कि यदि आर्मस्ट्रांग के पीड़ित परिवार को न्याय न मिला तो सरकार अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।  

पढ़ें चेन्नई में आर्मस्ट्रांग की हत्या पर मायावती बोलीं- शांति बनाए रखें समर्थक, कल चेन्नई आ रही हूं

मायावती ने आर्मस्ट्रांग हत्याकांड में की सीबीआई जांच की मांग 
बसपा प्रमुख मायावती ने चेन्नई में कहा कि अपराधियों ने जिस तरह से आर्मस्ट्रांग की हत्या की है यह सामान्य नहीं लगती। इसमें किसी साजिश की आशंका नजर आ रही है। बसपा प्रमुख ने हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की भी मांग की है। उन्होंने कहा है हत्या में जो भी लोग शामिल हैं उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। 

पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस
मायावती आर्मस्ट्रांग के घर भी गईं और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने घटना को लेकर संवेदना जताई और इस दुख की घड़ी में हिम्मत से काम लेने की बात कही।