सार

इस महीने कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। देश के 8 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है। केंद्र सरकार ने ऐसे राज्यों को सतर्क रहने के लिए कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है।

नई दिल्ली। इस महीने कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। देश के 8 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है। केंद्र सरकार ने ऐसे राज्यों को सतर्क रहने के लिए कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है। किसी भी स्तर पर ढिलाई से बचना होगा, नहीं तो कोरोना के केसेज बढ़ने की स्थिति में पाबंदियां में मिली ढील खत्म हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल, कोरोना वायरस की वजह से हास्पिटल में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या और मौतों का आंकड़ा कम है।

वैरिएंट के लक्षण खतरनाक नहीं, फिर भी सजग रहने की जरुरत

उन्होंने कहा कि कोरोना के मौजूदा वैरिएंट के लक्षण ज्यादा खतरनाक नही हैं, फिर भी सजग रहने की आवश्यक्ता है। खासकर राज्यों को ऐसे जिलों में ज्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए, जहां कोरोना मामलो पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है। इसकी वजह से स्थानीय स्तर पर कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका है।

इन 8 राज्यों को सतर्क रहने की सलाह

केंद्र सरकार ने देश के जिन 8 राज्यों को कोरोना के मामलों को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है। उनमें तमिलनाडु, यूपी, राजस्थान, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली और हरियाणा शामिल हैं। इन 8 राज्यों में ऐसे जिले ज्यादा संवेदनशील माने जा रहे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत या उससे ज्यादा है।

इन जिलों में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा

ऐसे जिलों की बात की जाए जहां पॉजिटिविटी रेट ज्यादा बना हुआ है। उनमें उत्तर प्रदेश का एक जिला, राजस्थान के छह, केरल के 14, दिल्ली के 11, हरियाणा के 12, महाराष्ट्र के 8 और तमिलनाडु के 11 जिले शामिल हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों को सलाह दी है कि ऐसे इलाकों में कोविड सर्विलांस बढ़ाया जाए। खासकर उन लोगों पर नजर रखी जाए, जो इन्फ्लुएंजा के शिकार हों। कोरोना के टेस्ट बढ़ाने और जीनोम सिक्वेंसिंग की भी सलाह दी गई है।

एक्टिव केस 66,170

आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 11,692 नये मामले सामने आए हैं। इसकी वजह से एक्टिव केसेज की संख्या बढ़कर 66,170 हो गई। कोरोना से रिकवरी करने वाले मरीजों की संख्या से ज्यादा कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं।