दक्षिण पश्चिमी मानसून(south west monsoon) की सक्रियता से देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि कुछ राज्यों को छोड़कर अधिकांश में फिलहाल भारी बारिश रुक गई है। मौसम विभाग ने ओडिशा, छग, मप्र आदि राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बिहार में सरकार बदलते ही क्रिमिनल्स के हौसले बुलंद दिखने लगे हैं। राजधानी पटना के बेउर थाना इलाके में एक बदमाश ने कोचिंग से लौट रही छात्रा को पीछे से गोली मार दी। मामला प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है।
जम्मू-कश्मीर से 4 बड़ी या महत्वपूर्ण खबरें हैं। पहली खबर विधानसभा चुनाव को लेकर है। इस बार बाहरी लोग भी वोट डाल सकेंगे। दूसरी खबर NIA से जुड़ी है। तीसरी खबर मुस्लिम धर्मस्थलों पर जबरन दान पर बैन लगाने से जुड़ी है। चौथी खबर कश्मीर पंडितों के प्रदर्शन की है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन के खिलाफ रेप का केस दर्ज करने का आदेश दिया है। दिल्ली निवासी वाली महिला ने जनवरी 2018 में लोअर कोर्ट में एक याचिका दायर कर हुसैन के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराने की अपील की थी।
मौसम विभाग के अनुसार देश में इस समय कहीं भारी बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन तमाम राज्यों में मध्यम बारिश हो सकती है। इनमें मप्र, गुजरात, पूर्वोत्तर भारत, यूपी, बिहार आदि राज्य शामिल हैं। उधर, ओडिशा में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
एक डिजिटल मीडिया स्टॉर्टअप ने आम आदमी पार्टी(AAP) के सोशल मीडिया अकाउंट्स को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। कहा जा रहा है कि AAP के ये अकाउंट विदेशों से हैंडल किए जा रहे, जो देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। इसे लेकर BJP ने बड़े सवाल उठाए हैं।
तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार, 16 अगस्त को पश्चिम बंगाल में खेला होबे दिवस मनाया। इस दौरान पूरे राज्य में पार्टी की ओर से फुटबाल मैचों का आयोजन किया गया। ऐसे ही एक मैच में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा फुटबाल से ड्रिबलिंग करती दिखीं।
जम्मू के सिधरा इलाके में एक ही परिवार के 6 सदस्यों के शव मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मरने वालों में 4 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। माना जा रहा है कि सभी ने जहर खाया है। उनके ड्रिप लगी हुई थीं।
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिलहाल गिरावट बनी हुई है। नए केस 9 हजार के करीब मिले हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 208.57 करोड़ को पार कर गया है। इस समय एक्टिव केस 0.24% हैं, जबकि रिकवरी रेट वर्तमान में 98.57 प्रतिशत है।
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर टार्गेट किलिंग के मामले बढ़ने से गैर कश्मीरियों में डर और गुस्से का माहौल है। वंदे मातरम् (@vandematram_jk) ट्विटर अकाउंट ने कहा है कि 8 महीने में 27 कश्मीरी पंडितों की हत्या हुई है। इस बीच शोपियां में मारे गए कश्मीर पंडित की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में मुस्लिम इकट्ठा हुए, ताकि आतंकवादियों के खिलाफ एकजुटता दिखाई जा सके। बता दें कि शोपियां के छोटिगम में रहने वाले कश्मीरी पंडितों ने 90 के दशक के दौरान भी कश्मीर नहीं छोड़ा था। लेकिन अब वे डरे हुए हैं। मंगलवार को कश्मीर के पंडितों पर हमले की खबर फैलते ही मोहल्ले के मुसलमान हमले में मारे गए शख्स को अस्पताल ले जाने और वहां रह रहे अन्य पंडितों को सांत्वना देने के लिए मौके पर पहुंचे।