- Home
- States
- Other State News
- PHOTOS: समुद्र में डूब रहे युवकों की चीख-पुकार सुन दौड़े-दौड़े पहुंचे MLA और लगा दी जान की बाजी, देखिए कैसे मौत के मुंह से खींचा
PHOTOS: समुद्र में डूब रहे युवकों की चीख-पुकार सुन दौड़े-दौड़े पहुंचे MLA और लगा दी जान की बाजी, देखिए कैसे मौत के मुंह से खींचा
- FB
- TW
- Linkdin
अमरेली. ये तस्वीरें गुजरात के अमरेली जिले के राजुला की हैं। यहां के पटवा गांव में समुद्र में नहाने गए तीन युवकों को MLA हीरा सोलंकी ने अपनी जान की बाजी लगाकर जीवित निकाल लिया। यह मामला सुर्खियों में है। लोग विधायक की सूझबूझ और बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। घटना 31 मई की दोपहर की है। चार युवक खाड़ी में नहाने गए थे, तभी ऊंची-ऊंची लहरों के साथ वे गहरे समुद्र में चले गए थे।
समुद्र में डूब रहे युवकों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने स्थानीय विधायक हीरा सोलंकी को फोन किया। इसक बाद विधायक नाव लेकर मौके पर पहुंचे। उनके साथ कुछ लोग भी थे।
युवकों का बचाने विधायक समुद्र में कूद गए। बाद में तीन युवकों को नाव के जरिये किनारे तक लाया गया।
हालांकि एक युवक को नहीं बचाया जा सका। करीब 2 घंटे की खोजबीन के बाद उसका शव मिला।
पटवा गांव के पास चार दोस्त-कल्पेश शियाल, विजय गुजरिया, निकुल गुजरिया और जीवन गुजरिया नहाने गए थे। लेकिन वे लहरों के साथ गहरे पानी में खिंच गए। हादसे में जीवन गुजरिया की मौत हो गई।
विधायक हीरा सोलंकी खुद समुद्र में कूद पड़े थे। हालांकि उन्होंने अफसोस जताया कि एक युवक को वे नहीं बचा पाए।
समुद्र में डूबते युवकों को बचाने अपने साथियों के साथ गहरे पानी की ओर जाते विधायक हीरा सोलंकी।