सार
उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में दो अलग-अलग भीषण हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। आंध्र प्रदेश में शादी की पार्टी से लौट रही बस के आंध्रा नहर में गिरने से 7 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, यूपी हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
चेन्नई/नोएडा. उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में दो अलग-अलग भीषण हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। आंध्र प्रदेश में शादी की पार्टी से लौट रही बस के आंध्रा नहर में गिरने से 7 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, यूपी में मंगलवार सुबह गलत दिशा से आ रही स्कूल बस ने एक कार को टक्कर मार दी। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे का शॉकिंग CCTV फुटेज सामने आया है।
आंध्र प्रदेश में नहर में गिरी बस, 7 की मौत
अमरावती पुलिस ने मंगलवार(11 जुलाई) को बताया कि आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में दारसी के पास एक बस के नहर में गिर जाने से 7 साल के बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना आधी रात के आसपास हुई, जब 40 से अधिक यात्रियों को ले जा रही आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस सागर नहर में गिर गई।
बस काकीनाडा से जा रही थी। पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
दारसी सब इंस्पेक्टर रामकृष्ण ने बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका दारसी और ओंगोल अस्पतालों में इलाज चल रहा है। घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच के दौरान पता चला कि यात्रियों ने राज्य के काकीनाडा शहर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बस किराए पर ली थी।
यूपी के गाजियाबाद में रोड एक्सीडेंट का शॉकिंग सीसीटीवी
उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार(11 जुलाई) सुबह करीब 7 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां स्कूल बस और कार के बीच हुए भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। हादसा गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे एनएच-9 पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में हुआ। इस हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है।
यह भी पढ़ें
Shocking Accident: गाजियाबाद में रांग साइड स्कूल बस ने कार को मारी भीषण टक्कर, 6 की मौत