सार

रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुए एक घटना में कांवड़ियों के समूह ने छोटी से टक्कर के बाद ई-रिक्शा ड्राइवर पर हमला किया। इस मामले में ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी गाड़ी भी तोड़ दी गई।

रुड़की। कांवड़ियों के समूह ने मंगलवार, 23 जुलाई को उत्तराखंड के रुड़की में जमकर बवाल काटा है। सबसे पहले ई-रिक्शा ड्राइवर को पीट और फिर लाठी-डंडे की बारिश करते हुए ई-रिक्शा को तहस-नहस कर दिया। ये सार तमाशा पुलिस वाले के सामने होता रहा और वे मूक दर्शक बनकर सब कुछ देखते रह गए। हालांकि, उन्होंने उपद्रवीयों को कई बार समझाया, लेकिन गुस्से में लाल कांवड़ियों ने एक भी नहीं सुनी और बेतहाशा हमला करना जारी रखा। इस मारपीट में ई-रिक्शा का चालक बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट किया गया।

रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुई इस घटना से स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई है। बताया जा रहा है कि लिब्बरहेड़ी नहर पटरी इलाके में एक ई-रिक्शा ने एक कांवड़िए को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद पूरा बवाल शुरू हो गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे कांवड़ियों ने ई-रिक्शा को चूर कर दिया है।

 

मुजफ्फरनगर से जुड़ा मारपीट का मामला

सावन का पवित्र महीना चल रहा है। इस वक्त हजारों की संख्या में लोग भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए देश के अलग-अलग कोने से कांवड़ लेकर शिवालय जाते हैं। इस दौरान सड़कों पर मारपीट से जुड़े कई मामले देखने को मिलते हैं। हाल ही में 22 जुलाई को मुजफ्फरनगर में एक कांवड़ियों ने एक कार ड्राइवर को पीटा था।

ये भी पढ़ें: Noida: Amity की कैंटीन में WWE वाली फाइट, लड़कियों के बीच मारपीट का Video Viral