- Home
- States
- Other State News
- कोरोमंडल ट्रेन हादसे की 10 हिला देने वाली PHOTOS, लाशों के ढेर के पास रोते-बिलखते रहे लोग
कोरोमंडल ट्रेन हादसे की 10 हिला देने वाली PHOTOS, लाशों के ढेर के पास रोते-बिलखते रहे लोग
ये तस्वीरें ओडिशा के बालासोर जिले में हुई ट्रेन हादसे की भयावहता को दिखाती हैं। हादसा इतना भीषण था कि दो ट्रेनों के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़कर आड़े-टेड़े हो गए। यह हादसा शुक्रवार शाम(2 जून) को हुआ था।
| Published : Jun 03 2023, 08:36 AM IST / Updated: Jun 03 2023, 09:24 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बालासोर/हावड़ा. ये तस्वीरें ओडिशा के बालासोर जिले में हुई ट्रेन हादसे की भयावहता को दिखाती हैं। हादसा इतना भीषण था कि दो ट्रेनों के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़कर आड़े-टेड़े हो गए। यह हादसा शुक्रवार शाम(2 जून) को हुआ था। कोरोमंडल ट्रेन एक्सप्रेस हादसा पिछले कुछ सालों में भारत में हुए सबसे भीषण रेल एक्सीडेंट में सबसे बड़ा माना जा रहा है।
रेल मिनिस्ट्री के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा के अनुसार, हावड़ा से चेन्नई जा रही ट्रेन नंबर 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस 2 जून शाम 8.30 बजे ओडिशा के खड़गपुर डिविजन में आने वाले बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा कर पटरी से उतर गई थी।
जब कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई, उसी समय दूसरी तरफ से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन इन डिब्बों से आ भिड़ी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी जानकारी लगते ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
कोरोमंडल ट्रेन हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF,ODRF और फायर ब्रिगेड की टीमों के अलावा पुलिस और अन्य वॉलिंटियर्स भी लग गए थे।
कोरोमंडल ट्रेन हादसे के बाद 3 जून को ओडिशा सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
ट्रेन हादसे का शिकार हुईं कोरोमंडल एक्प्रसेस और यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन दोनों में करीब 4000 पैसेंजर्स के होने का अनुमान लगाया गया।
बालासोर से TMC सांसद डोला सेन ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे भीषण ट्रेन एक्सीडेंट बताया है।
पीएम मोदी सहित देश के तमाम नेताओं ने कोरोमंडल ट्रेन हादसे पर शोक जताया है। इस बीच बालासोर अस्पताल में घायलों के लिए ब्लड डोनेट करने वालों की भीड़ लग गई।
हेल्पलाइन नंबर-06782 262286. इसके हावड़ा के लिए हेल्पलाइन नंबर 26382217, खड़गपुर के लिए 8972073925, 9332392339, बालेश्वर के लिए 8249591559, 7978418322 जारी किए गए हैं।