सार

उत्तराखंड के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में UCC बिल पारित होने के बाद स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम के नारे लगे।

यूसीसी बिल। उत्तराखंड विधानसभा में आज यानी बुधवार (7 फरवरी) को UCC बिल पारित किया गया था। बिल पारित होने के बाद बहुमत से पास हो गया, जिसके बाद अब राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद बिल कानून का शक्ल ले लेगा। ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा। इस मौके पर उत्तराखंड के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में  स्वागत एवं अभिनंदन  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम के नारे लगे। इस मौके पर धामी सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर धन सिंह रावत ने कार्यक्रम की शुरुआत की।

YouTube video player

धामी सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर धन सिंह रावत ने कहा कि बिल को पारित होने की पूरी जानकारी दी। उन्होंने स्टेज पर आते ही भारत माता जय के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने 1 घंटे 8 मिनट का रहा और 63 बार तालियां बजाई। मंत्री ने स्टेज पर आते ही कार्यक्रम में सारे लोगों को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा गोवा में 157 साल पहले पहली बार यूसीसी कानून लागू किया गया था। हालांकि, आज के वक्त में पूरे देश में जिस मुख्यमंत्री ने यूसीसी कानून लागू किया है वो हमारे पुष्कर सिंह धामी है।

ये भी पढ़ें: UCC Bill: उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत से पास हुआ UCC बिल, लागू करने वाला बनेगा देश का पहला राज्य