Gujarat College Admission: गुजरात के हिम्मतनगर में 80 सीटों वाला नया पशु मेडिकल कॉलेज खोला जाने वाला है। नीट के आधार पर इस कॉलेज में एडमिशन किया जाएगा।

Gujarat Veterinary College: गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार स्टूडेंट की सुविधा और आम नागरिकों की सुख-समृद्धि के लिए विभिन्न प्रयास कर रही है। इसी के आधार पर राज्य के स्टूडेंट्स के शानदार करियर के लिए एक और नई सुविधा की सौगात दी गई है। केंद्र सरकार द्वारा गुजरात के हिम्मतनगर में एक नया पशु चिकित्सा एवं पशुपालन कॉलेज शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है। इस कॉलेज में 80 सीटों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद अर्बन फॉरेस्ट पार्क का CM भूपेंद्र पटेल ने किया उद्घाटन, इस खास मिशन की हुई शुरुआत

दरअसल कामधेनु यूनिवर्सिटी के अंतर्गत हिम्मतनगर में नया कामधेनु वेटरनरी कॉलेज खोलने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। इस विषय में भारतीय पशु चिकित्सा परिषद (वीसीआई) द्वारा निरीक्षण और उचित समीक्षा के बाद इस साल से यह कॉलेज शुरू करने के लिए परमिशन दे दी गई है।

कैसे मिलेगा कॉलेज में एडमिशन

वेटरनरी चिकित्सा की पढ़ाई के लिए आणंद, नवसारी, जूनागढ़ और दांतीवाड़ा के बाद यह राज्य में पांचवां कॉलेज होने वाला है। कक्षा 12 पास करने के बाद इस कॉलेज में नीट की परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थी इस कॉलेज में बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस (बीवीएससी) और एनिमल हसबेंडरी (एएच) डिग्री कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं। कोर्स शुरू करने के लिए पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति पूरी हो चुकी है, जिसमें 01 प्रिंसिपल, 04 प्रोफेसर, 07 एसोसिएट प्रोफेसर, 34 असिस्टेंट प्रोफेसर और 23 गैर-शिक्षण स्टाफ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Gujarat Truck Rescue: ढहे गंभीरा ब्रिज से 27 दिन बाद कैसे निकला ट्रक? सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के कौन बने हीरो?

कॉलेज में स्टूडेंट्स को मिलेगी ये सुविधा

इस कॉलेज के शुरू होने से अब राज्य के विद्यार्थियों को एक और बेहतर कॉलेज में पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। इस कॉलेज का कैम्पस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। विद्यार्थियों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार कम फीस पर उच्च गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई के साथ ही आवास की सुविधा भी उपलब्ध है। तत्कालीन मुख्यमंत्री तथा वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात में पशु स्वास्थ्य मेलों की शुरुआत की गई थी। गुजरात देश का ऐसा राज्य है; जहाँ पशुधन के लिए हेल्थकार्ड, पशु स्वास्थ्य मेलों तथा पशुओं के मोतियाविंद के ऑपरेशन की सुविधाएँ भी विकसित की गई हैं। इस अभियान को आगे ले जाने में यह कॉलेज आगामी समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।