सार

बेंगलुरु में वर्क फ्रॉम होम घोटाले का भंडाफोड़ हुआ है। इस घोटाले में 158 करोड़ रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया है। मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

बेंगलुरु। बेंगलुरू शहर में वर्क फ्रॉम होम घोटाले का भंडाफोड़ हुआ है। वर्क फ्रॉम होम जॉब देने वाले बड़े सिंडीकेट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कथित तौर पर यह सिंडीकेट लोगों को घर से काम करने का ऑफर देने के साथ 158 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल
सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) के अफसरों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में बेंगलुरु से आमिर सोहेल और इनायत खान, हैदराबाद से सैयद अब्बास अली, नयाज़ और आदिल, मुंबई से मिथुन मनीष शाह, नैना राज, सतीश और मिहिर शशिकांत शाह शामिल हैं। इसके अलावा इस रैकेट में शामिल दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने उनकी तलाश में टीमें लगा रखी हैं।  

पढ़ें राजस्थान में 126 करोड़ का घोटाला, सरकारी नौकरी देने वाली अशोक गहलोत सरकार की योजना पर ताला

काफी प्लान्ड वे में काम कर रहा था सिंडीकेट
शहर में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर जॉब देने के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने वाले सिंडिकेट को लेकर बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि शातिर अपराधियों ने बेहद प्लान्ड तरीके से इतना बड़ा रैकेट तैयार किया। ऑफिस मैनेजमेंट से लेकर वर्कर तक के सारे काम यही शातिर कर रहे थे। लोगों को जॉब देने के नाम पर रुपये ऐंठने के साथ कई बार उनके पेपर्स और डॉक्यूमेंट्स का भी गलत इस्तेमाल ये कर रहे थे। 

सिंडीकेट के मास्टर माइंड की पहचान नहीं
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक ऑनलाइन इतना बड़ा रैकेट चलाने और 158 करोड़ का घोटाला करने के मामले के मास्टर माइंड की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से इस मामले में पूछताछ कर रही है। उनका बैकग्राउंड भी सर्च कर रही है ताकि कुछ और खुलासे हो सकें।