सार
दिल्ली, यूपी में लोग गर्मी से बेहाल हैं जबकि बेंगलुरु में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन भारी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।
बेंगलुरु। मई-जून की गर्मी लोगों को बेहाल कर देती है। दिल्ली, यूपी, बिहार आदि राज्यों में गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा है जबकि बेंगलुरु में मौसम विभाग की ओर भारी बारिश की उम्मीद जताते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ बारिश से होने वाले नुकसान से बचने के लिए लोगों से खुद को तैयार रखने के लिए भी कहा जा रहा है। बताया जा रहा है 16 मई से यहां तेज बारिश होने की उम्मीद है।
पूरे हफ्ते बारिश के आसार
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु के लोग तेज बारिश के लिए तैयार रहें। बेंगलुरु आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि ये खतरे की चेतावनी नहीं है लेकिन फिर भी लोगों को बारिश को लेकर अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। 16 से 21 मई तक मौसम वैज्ञानिकों न आसमान में काले बादल छाए रहने की उम्मीद जताई है।
पढ़ें केरल में इस तारीख को दस्तक देगा मानसून, मौसम विभाग का अनुमान फिर देशभर में होगी बारिश
पारा गिरेगा, चलेंगे ठंडी हवाएं
बारिश और बादल के चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम के जानकारों के मुताबिक चार-पांच दिन तापमान 23 डिग्री से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इसके अलावा तेज ठंडी हवाएं भी चलेंगे। ऐसे में बेंगलुरु वासी हल्की ठंडक का एहसास भी रात को करेंगे। फिलहाल इस सप्ताह मौसम सुहाना होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बारिश से बचाव के लिए कर लें उपाय
बारिश से आम तौर पर फिलहाल खतरे के हालात नहीं दिखाए जा रहे हैं लेकिन लोगों से बचाव को लेकर अपनी तरफ से सतर्क रहने और बचाव के उपाय करने की चेतावनी दी गई है। बारिश से लोगों को नुकसान न हो इसके लिए सुरक्षा इंतजाम भी रखने को कहा गया है।