मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को दावा किया कि राज्य की भाजपा सरकार ने घोटालों के लिए जाने जाने वाले इस राज्य को पांच वर्षों के लिए बेदाग सरकार दी
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को झारखंड चुनावों के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें राज्य के हर गरीबी-रेखा (बीपीएल) परिवार के कम से कम एक सदस्य को दोबारा नौकरी देने का वादा किया गया था
रांची. झारखंड के पलामू में एक गांव के लोग अपनी जिंदगी को मौत से भी बदतर जी रहे हैं। वे कमर सीधी करके खड़े भी नहीं हो पाते। वहीं 50 की उम्र तक आते-आते मर जाते हैं। इस गांव में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति 69 साल के हैं। यह गांव है चुकरू पंचायत का नेवाटीकर। यहां के पानी में फ्लोराइड की मात्रा काफी अधिक है। इससे लोगों की हड्डियां कमजोर हो रही हैं। इस गांव के ज्यादातर लोग विकलांग हैं। उनके पास खेती-किसानी के अलावा कोई दूसरा रोजगार नहीं है। लिहाजा उन्हें इसी गांव में मरते-मरते जीना पड़ा रहा है। यहां रहने वाले दशरथ उरांव, जय गोपाल आदि ने बताया कि फ्लोराइड युक्त पानी पीने से लोगों की हड्डियां टेढ़ी-मेढ़ी हो गई हैं। यानी बगैर लाठी के कोई खड़ा भी नहीं हो सकता है। वहीं कइयों ने तो खटिया पकड़ ली है।
यह खौफनाक वारदात झारखंड के कोडरमा जिले में मंगलवार रात ढाई बजे हुई है। जहां एक युवक ने अपनी मां-पत्नी और भाई- बच्चे को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दी। आरोपी इतना बेरहम था कि उसको ये भी नहीं दिखा कि उसकी पत्नी के पेट में एक शिशु पल रहा है
झारखंड में हुए एक दिल दहला देने वाले हादसे ने एक पूरे परिवार के घर में मातम बिखेर दिया। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस भीषण एक्सीडेंट में कार का चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया। जिसका इलाज जारी है।
इमोशनल और हैरान करने वाली यह कहानी झारखंड के हजारीबाग की है। यह योगी एक गांव में भीख मांगते हुए पहुंचा। वो परंपरागत तौर-तरीके से भजन गा रहा था। उसके भजन सुनकर कुछ लोगों को 26 साल पुरानी बातें याद आ गईं। जब योगी को पास बैठाकर सवाल-जवाब किए गए, तो सामने आया चौंकाने वाला रहस्य...
सरकारी स्कूल के अध्यापक की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाले आरएसएस के निष्ठावान स्वयंसेवक और समर्पित भाजपाई बाबूलाल मरांडी ने सियासत में शुन्य से शिखर तक सफर तय किया है
पीएम मोदी ने कहा, भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या का विवाद कांग्रेस ने दशकों से लटकाया हुआ था। कांग्रेस अगर चाहती तो उसका समाधान निकाल सकती थी। कांग्रेस ने ऐसा किया नहीं, कांग्रेस ने अपने वोट बैंक की परवाह की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के डालटनगंज में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान भीड़ को देखकर पीएम मोदी खुश नजर आए। उन्होंने कहा, आज यहां मौजूद जनसैलाब ने विधानसभा चुनाव का नतीजा स्पष्ट कर दिया है।
नौकरी के वादे के साथ जारी कांग्रेस के घोषणापत्र को अब तक के चुनाव इतिहास में सबसे पॉपुलर घोषणापत्र कहा जा सकता है। पार्टी के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, "अगर राज्य में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी तो 6 महीने के अंदर खाली पड़े पड़ी सरकारी नौकरियों को हर हाल में भरा जाएगा।"