राज्य में कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार राज्य में पीट-पीटकर हत्या वाली घटनाओं (मॉब लिंचिंग) और भुखमरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम रही है।
भारतीय जनता पार्टी के 45 वर्षीय स्थानीय नेता मोहन गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी। यह घटना पलामू जिले के पिपरा बाजार में घटित हुई। जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर नेता की हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे हैं।
उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने बताया कि दास मणिपुर के पुर्व पुलिस महानिदेशक हैं और उन्हें 2019 में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान त्रिपुरा और मिजोरम का विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था।
झारखंड में विभिन्न दलों के ये नेता इस बार के विधानसभा चुनाव में जोर आजमाइश कर रहें है आइए जानते है कुछ ऐसे नेताओं के बारे में जिनकी 2019 विधानसभा चुनाव में अहम भुमिका होने वाली है
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों ने आज अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 22 पर लुकिया मोड़ में पुलिस की पीसीआर वैन पर गोलियों की बौछार कर दी। इस हमले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) और तीन होमगार्ड जवान शहीद हो गये वहीं एक जवान लापता हो गया था जिसे बाद में बरामद कर लिया गया।
झारखंड के 19 साल के राजनीतिक इतिहास में अभी तक किसी भी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में क्या इस बार झारखंड में भी सत्ता की चाबी क्षेत्रीय दलों के पास ही रहेगी?
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस सिलसिले में राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक एवं अन्य संबद्ध अधिकारियों को निर्देश भी दिया है कि चुनाव के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए निर्वाचन से जुड़ी सारी मशीनरी को यथासमय तैयार रखें।
झारखंड के विधानसभा चुनावों में पहली बार दिव्यांग जनों एवं अस्सी वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए सात विधानसभा क्षेत्रों में डाक मत पत्र की व्यवस्था की गई है।
गढ़वा के विधायक और बीजेपी प्रत्याशी सत्येन्द्रनाथ तिवारी की प्रचार गाड़ी से ये रुपये बरामद किये गये पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
मुख्मंत्री रघुबर दास ने कहा है कि पिछले पांच वर्षों के शासन काल में उनके ऊपर कोई भी भ्रष्टाचार आरोप नही लगा