सार

पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों ओर हजारों लोग कतार में खड़े थे। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर में दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया था।

 

PM Modi 10 km roadshow in Ranchi: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के बाद मंगलवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड पहुंचे। झारखंड की राजधानी रांची में पीएम मोदी 10 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। पीएम मोदी के विशेष विमान से बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद कड़ी सुरक्षा के बीच रोड शो शुरू हुआ। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों ओर हजारों लोग कतार में खड़े थे। 

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर में दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया था। चुनाव प्रचार थमने के पहले मंगलवार को पीएम मोदी के इंदौर में रोड शो में लोगों का काफी उत्साह देखने को मिला। रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने जनता से कहा कि 3 दिसंबर को फिर से दिवाली मनाएंगे। देखिए इंदौर रोड शो की फोटोज

आदिवासी प्रतीक बिरसा मुंडा की जयंती में पीएम होंगे शामिल

बुधवार को बिरसा मुंडा की जयंती कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पीएम मोदी झारखंड पहुंचे हैं। बुधवार को झारखंड का राज्य दिवस भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिरसा मुंडा के गांव में पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वह विभिन्न परियोजनाओं की शुरूआत करेगे।

एयरपोर्ट पर सीएम और राज्यपाल ने किया स्वागत

रांची एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया। इसके बाद उन्होंने रोड शो किया।

2.30 घंटे तक यातायात को किया गया था प्रतिबंधित

पीएम के रोड शो के मद्देनजर हवाईअड्डे से राजभवन तक यातायात को प्रतिबंधित किया गया था। पीएम मोदी द्वारा तय किए गए मार्ग पर रात 8 बजे से 10.30 बजे तक यातायात प्रतिबंध लगाया गया था। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि हवाईअड्डे से राजभवन और गवर्नर हाउस से बिरसा मुंडा पुरानी जेल तक के पूरे मार्ग को मंगलवार शाम छह बजे से बुधवार रात 11 बजे तक ड्रोन के लिए नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें:

पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी पर बिजली चोरी का केस, दिवाली पर चोरी की बिजली से घर रोशन करने का आरोप