सार
मध्य प्रदेश के बालाघाट के जंगली इलाके में शनिवार को एक विमान क्रैश हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों में से एक महिला ट्रेनी पायलट और एक इंस्ट्रक्टर थे।
भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट में शनिवार को एक विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान का इस्तेमाल नए पायलटों को ट्रेनिंग देने के लिए किया जा रहा था। हादसे में ट्रेनी महिला पालयट और इंस्ट्रक्टर की मौत हो गई।
विमान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (IGRAU) का था। विमान महिला पायलट की ट्रेनिंग के लिए उड़ान भर रहा था। प्राथमिक जानकारी के अनुसार खराब मौसम के चलते विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान बालाघाट के जंगली इलाके में गिरा था।
जलने से हुई दोनों पायलट की मौत
क्रैश होते ही विमान में आग लग गई थी, जिससे जलकर दोनों पायलट की मौत हो गई। विमान ने महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की बिरसी एयरस्ट्रीप से उड़ान भरी थी। मारे गए इंस्ट्रक्टर की पहचान मोहित ठाकुर के रूप में हुई है। वह हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे। वहीं, ट्रेनी पायलट की पहचान बी. माहेश्वरी के रूप में हुई है।
पहाड़ी से धुंआ उठता देख पहुंचे गांव के लोग
विमान शनिवार दोपहर करीब 3:20 बजे क्रैश हुआ था। उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही विमान गिर गया था। विमान जहां गिरा वहां दोनों ओर पहाड़ हैं। पहाड़ी से धुंआ उठता देख पास के भक्कुटोला गांव के लोग पहुंचे तो देखा कि विमान गिरा हुआ है और पायलट का शव जल रहा है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आईजी संजय कुमार और एसपी समीर सौरभ मौके पर पहुंचे। दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लांजी हॉस्पिटल भेजा गया।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के गोंदिया के बिरसी एयरस्ट्रीप से नए पायलटों को विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है। अप्रैल 2017 में भी यहां से उड़ने वाला एक ट्रेन विमान बालाघाट जिले के लावणीपुरा गांव में गिरा था।