सार
भोपाल.एक या दो नहीं पूरे 7 प्रेत आत्माएं मुझे लगातार परेशान कर रही हैं। इसके साथ ही कुछ लोग मुझे परेशान कर रहे हैं। इसलिए मैं इस जन्म को त्याग रहा हूं। लेकिन मैं अगले जन्म में फिर आऊंगा, मुझे परेशान करने वालों का सर्वनाश करूंगा, यह लिखकर 28 वर्षीय युवक ने मध्य प्रदेश के खुशीपुरा में आत्महत्या कर ली। उसने किराये के मकान में ही अपनी जान दे दी.
पुलिस ने उसके सड़े हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव बहन को सौंप दिया। परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की जानकारी एमपी पुलिस ने दी है। मृतक की पहचान तरुण शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शाहपुरा गांव का रहने वाला यह युवक भोपाल में काम के सिलसिले में किराये के मकान में रहता था.
एक निजी कंपनी में काम करने वाले शर्मा ने अपने नोट में लिखा है कि 7 भूत-प्रेत उन्हें परेशान कर रहे हैं। मैं भूतों के उत्पीड़न से थक गया हूँ। ये भूत मुझे जीने नहीं देंगे। इसके साथ ही कुछ लोग मुझे परेशान कर रहे हैं। इस जन्म में मैं शरीर त्याग रहा हूं। लेकिन अगले जन्म में मैं फिर से अपने मूल शरीर में आऊंगा। मैं इन भूतों के आतंक का अंत कर दूंगा, यह उसने अपने नोट में लिखा है.
शर्मा ने पिछले साल अपने माता-पिता को खो दिया था। तरुण शर्मा और उनकी बहन अपने माता-पिता के बिना असहाय थे। तरुण शर्मा की बहन अपनी दादी की देखभाल कर रही है। लेकिन परिजनों ने बताया कि तरुण शर्मा अपने माता-पिता के जाने से काफी दुखी थे। वह मानसिक रूप से परेशान था। बहन ने बताया कि पिछले तीन-चार महीने से वह घर लौटा था लेकिन उसके स्वभाव में कुछ बदलाव आ गया था। तरुण शर्मा अपने माता-पिता के जाने के गम से उबर नहीं पा रहे थे. मामला दर्ज कर पुलिस ने तरुण शर्मा के फोन से कॉल लिस्ट समेत कई अन्य जानकारियां जुटाई हैं। पुलिस मौत के पीछे के अन्य कारणों की जांच कर रही है.