सार

पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारियों को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कार और पैसे किसने छोड़े थे।

भोपाल: मध्य प्रदेश के मेंडोरी में एक छूटी हुई कार से 52 किलो सोना और नकदी बरामद हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि बरामद सोने की कीमत लगभग 42 करोड़ रुपये है। इसके अलावा 10 करोड़ रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। भोपाल पुलिस और आयकर विभाग की संयुक्त कार्रवाई में रातीबाद के मेंडोरी में यह कार मिली। हालांकि, पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारियों को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कार और पैसे किसने छोड़े थे।

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि रातीबाद इलाके के मेंडोरी के जंगल में एक छूटी हुई कार की सूचना मिलने पर जब वे वहां पहुंचे, तो कार के अंदर लगभग 7 बैग मिले। बैग की तलाशी लेने पर 52 किलो सोना और नकदी के बंडल बरामद हुए। कार ग्वालियर निवासी और वर्तमान में भोपाल में रहने वाले चेतन सिंह के नाम पर पंजीकृत है। भोपाल जोन-1 की डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच जारी है।