MP Accident News : मध्य प्रदेश के भिंड और पन्ना जिले में मंगलवार को हुए दो दर्दनाक एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो गई। एक हादसे में तो एक भाई और दो बहनों ने एक साथ दम तोड़ा। जबकि दूसरे एक्सीडेंट की वजह बनी वो मौत वाली बस…
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में मंगलवार को दो अलग-अलग जगह हुए एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं। पहला हादसा भिंड जिले में हुआ, जहां हाइवे पर एक कैंटर-ट्रक और 2 मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 5 लोगों की जान चली गई। वहीं दूसरा हादसा पन्ना जिले कहा है, यहां एक प्राइवेट बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में 3 नाबालिग भाई-बहन की मौत हो गई।
पन्ना जिले का एक्सीडेंट, तीन भाई-बहन की मौत
- दरअसल, पन्ना जिले में हुआ यह हादसा चिमट गांव के पास का है। जहां करण आदिवासी अपनी दो बहनें अनारकली (10) और अंजलि (13) के साथ टूनगा बड़ी देवन मंदिर में माता के दर्शन करने गया था। दर्शन के बाद तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान छतरपुर से पन्ना की ओर आ रही बस नंबर MP16 P 0273 ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों सड़क पर दूर जा गिरे और खून से लहूलुहान हो गए। तीनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
- मामले की जांच कर रहे पन्ना कोतवाली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि यह दर्दनाक घटना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे की है। जहां बाइक को एक निजी बस ने अजयगढ़ बाईपास के पास टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
भिंड-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे में 5 लोगों की मौत
बता दें कि भिंड जिले में हुआ यह भयानक हादसा हाइवे पर फूप थाना इलाके के भिंड-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पुलिया के पास हुआ। जहां एक कैंटर-ट्रक और 2 मोटरसाइकिलों के बीच टकर हो गई। मामले की जांच कर रहे फूप थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि पांचों शवों को पोस्टमॉर्टम भेज दिए हैं। वहीं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
