Dhar Child Murder Case: मध्यप्रदेश के धार में दिल दहला देने वाली वारदात, 5 साल के मासूम की हत्या मानसिक रूप से अस्थिर युवक ने की। जानिए पूरी घटना और जांच अपडेट।
MP Crime News Dhar Murder Case: मध्य प्रदेश (MP Crime News) के धार जिले में एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात हुई जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। 5 साल के मासूम विकास की उसके ही घर में हत्या कर दी गई और वो भी उसकी मां के सामने। आरोपी ने बच्चे का सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना इतनी भयानक थी कि लोग अब भी सदमे में हैं।
आखिर धार जिले में क्या हुआ था?
धार (Dhar Crime News) के एक छोटे से गांव में शुक्रवार को यह खौफनाक घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि 25 साल का युवक महेश मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव पहुंचा और अचानक कालू सिंह के घर में घुस गया। वहां मासूम विकास अपनी मां के साथ मौजूद था। आरोपी ने अचानक घर में रखा तेज धार वाला फावड़ा उठाया और बच्चे पर हमला कर दिया। उसने इतने जोर से वार किया कि बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया।
क्या आरोपी मानसिक रूप से बीमार था?
गांव वालों और पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि महेश मानसिक रूप से अस्थिर था। वह अलीराजपुर जिले के जोबट बागड़ी का रहने वाला था और बीते कई दिनों से घर से लापता था। उसके परिवार ने भी पुलिस को बताया कि वह मानसिक बीमारी से जूझ रहा था और अक्सर अजीब हरकतें करता था।
घटना के बाद गांव में क्या हुआ?
जब यह वारदात हुई तो विकास की मां सदमे में चली गई और चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और भागने की कोशिश कर रहे महेश को पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में महेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
क्या पहले भी कर चुका था वारदात?
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि हत्या से कुछ ही समय पहले आरोपी महेश ने एक दुकान से सामान चुराने की कोशिश की थी। इससे साफ है कि वह पिछले कुछ दिनों से असामान्य और खतरनाक व्यवहार कर रहा था।
पुलिस क्या कर रही है?
पुलिस ने मौके से सबूत इकट्ठे किए हैं और आरोपी के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। अब यह जांच की जा रही है कि महेश ने यह हत्या अचानक मानसिक अस्थिरता के चलते की या इसके पीछे कोई और वजह छिपी हुई है।
