खून से लथपथ भाई, सामने खड़ी रही बहन… कुत्ते से नहीं डरी 8 साल की बच्ची
India Dog Attack : राजगढ़ में इंसानियत और हिम्मत की मिसाल सामने आई है। 8 साल की बच्ची ने आवारा कुत्ते के हमले से अपने 3 साल के भाई की जान बचाई। खुद घायल होकर भी बच्ची ने खून बहता देख टी-शर्ट से भाई का सिर बांधा।

8 साल की बच्ची बनी ढाल, कुत्ते से भिड़कर 3 साल के भाई की बचाई जान
राजगढ़ जिले के एक छोटे से गांव से इंसानी हिम्मत की ऐसी मिसाल सामने आई है, जिसे पढ़कर रूह कांप जाती है और दिल सलाम करता है। महज 8 साल की एक बच्ची ने अपनी जान की परवाह किए बिना खूंखार कुत्ते से भिड़कर अपने 3 साल के मासूम भाई की जान बचा ली। खून बहता रहा, दर्द असहनीय था, लेकिन बहन की हिम्मत नहीं टूटी।
घर के बाहर खेलते समय हुआ हमला
मामला राजगढ़ जिले के खिलचीपुर क्षेत्र स्थित सोमबारिया बस्ती का है। जानकारी के अनुसार, घर के बाहर खेल रहे तीन साल के मासूम कृप को अचानक एक आवारा कुत्ते ने दबोच लिया। कुत्ते ने बच्चे के सिर को अपने जबड़े में जकड़ लिया और उसे घसीटने लगा। मासूम दर्द से चीखने लगा और कुछ ही पलों में खून बहने लगा।
डरने के बजाय कुत्ते से भिड़ गई 8 साल की बहन
उसी वक्त पास में मौजूद 8 साल की बहन लिजा ने हालात को समझते हुए हिम्मत दिखाई। वह बिना घबराए सीधे कुत्ते से भिड़ गई। करीब तीन मिनट तक वह कुत्ते से जूझती रही और आखिरकार अपने छोटे भाई को उसके चंगुल से छुड़ा लिया। कुत्ता घायल अवस्था में मौके से भाग गया, लेकिन इस संघर्ष में लिजा को भी दो जगह गंभीर चोटें आईं।
भाई को बचाने के बाद भी लिजा का साहस कम नहीं हुआ। उसने तुरंत अपनी टी-शर्ट उतारी और उससे कृप के सिर पर बांधकर खून रोकने की कोशिश की। आसपास के लोगों को जब घटना की जानकारी मिली, तो बच्चों की मां मौके पर पहुंचीं और दोनों को अस्पताल लेकर गईं।
अस्पताल में चल रहा इलाज, डॉग बाइट का गहरा जख्म
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बच्चों को राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, कृप के सिर पर डॉग बाइट का गहरा जख्म है और उसे रैबीज इंजेक्शन दिया गया है। फिलहाल दोनों बच्चे सर्जिकल वार्ड में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इलाके में बच्ची की बहादुरी की चर्चा
इस घटना के बाद पूरे इलाके में 8 साल की लिजा की बहादुरी की चर्चा हो रही है। लोग उसे ‘छोटी योद्धा’ कहकर सलाम कर रहे हैं। एक नन्ही बच्ची ने यह साबित कर दिया कि साहस उम्र का मोहताज नहीं होता।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

