CM Mohan Yadav inaugurates Sandipani Schools: सीएम मोहन यादव ने कटनी में 2 सांदीपनि विद्यालयों का लोकार्पण किया और कई विकास कार्यों को मंजूरी दी। लाड़ली बहनों को ₹1500 (जो बढ़कर ₹3000 होंगे) मिलेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कटनी में 2 सांदीपनि विद्यालयों का लोकार्पण कर विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सांदीपनि विद्यालयों के भवन और सुविधाएं देखकर प्राइवेट स्कूल वाले भी दंग रह जाते हैं। देश के किसी राज्य में इतने अच्छे स्कूल नहीं बने जैसे सांदीपनि विद्यालय मध्यप्रदेश में बने हैं। पहले स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कल्पना करना भी मुश्किल था, अब बड़वारा में दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों की तरह स्कूल बनकर तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विद्यार्थी सांदीपनि आश्रम से शुरू हुई भगवान श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता का अनुसरण करें।
मुख्यगमंत्री डॉ. यादव ने क्षेत्रीय मांग पर दतला एवं सागौना जलाशय नहर के मरम्मत एवं गहरीकरण, बेलकुंड नदी पर स्थित गर्रा घाट पुल की ऊँचाई बढ़ाने के साथ ही खरहटा महानदी के जल लिफ्ट इरीगेशन के कार्यों को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं में हितलाभ वितरित किये। उन्होंने कहा कि कटनी की जनता अपनी क्षमता और योग्यता के बल पर आगे बढ़े और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दें।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छोटे दुकानदार और व्यापारियों को प्रोत्साहन देने का नागरिकों से आहवान किया। उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए स्वदेशी को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। देश का पैसा देश में रहे, इसके लिए नवरात्रि, दशहरा, दिवाली की खरीदारी में स्वदेशी को अपनाएं। बदलते दौर में भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ देश बनाना है। उन्होंने कहा कि माताएं-बहनें नवदुर्गा के समान हैं। राज्य सरकार लाड़ली बहनों को दीपावली के बाद हर महीने 1500 रुपए राशि देगी। धीरे-धीरे इसे 3000 तक लेकर जाएंगे। राज्य सरकार टॉपर बच्चों को स्कूटी और बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने पर लैपटॉप दे रही है। स्कूल शिक्षा एवं प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि आज बड़वारा को बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए सांदीपनि स्कूल का तोहफा मिला है। कटनी में राज्य सरकार ने माइनिंग कॉन्क्लेव भी हुई थी, जिसके माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर सृजित होंगे।
एक पेड़ माँ के नाम' अभियान अंतर्गत पौधरोपण
कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान अंतर्गत रूद्राक्ष, सप्त्पर्णी, शमी, आंवाला और मोलश्री के पौधे रोपे। साथ ही विभिन्न विभागों राज्य आजीविका मिशन, नगरीय प्रशासन, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय, उद्योग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, जनजातीय कार्य तथा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लगाई गई हितग्राहीमुखी योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
