सार
एम्स भोपाल में डॉक्टरों ने वह कर दिखाया जो अच्छे अच्छे स्पेशलिस्ट के बस की बात नहीं है। यहां एक पेशेंट पियानो बजाता रहा और डॉक्टरों ने ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन कर दिया।
भोपाल. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान एम्स के डॉक्टरों ने एक मरीज का ऑपरेशन बड़े ही अनोखे अंदाज में किया। मरीज ऑपरेशन की टेबल पर लेट कर पियानो बजा रहा था और डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर उसके ब्रेन से ट्यूमर को निकाल दिया। जिसने भी ये किस्सा सुना वह हैरान रह गया कि आखिर इतना बड़ा ऑपरेशन ऐसे कैसे किया जा सकता है।
मरीज ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों से भी बात कर रहा था। डॉक्टर्स जैसा बोल रहे थे वैसा ही वह कर रहा था। कभी वह हनुमान चालीसा पढ़ रहा था। तो कभी पियानो बजा रहा था। तो कभी वह दोनों हाथों से मंजीरे भी बजा रहा था।
दरअसल ये ऑपरेशन डॉक्टरों ने मरीज को बिना बेहोश किए ही किया था। मरीज ऑपरेशन के समय पूरे होश में था। एक तरफ उसका ऑपरेशन हो रहा था। मरीज दूसरी तरफ अपने ही हाथों से पियानो बजा रहा था। ये मरीज बिहार का रहने वाला है। जिसको अक्सर मिर्गी के दौरे आते थे।
यह भी पढ़ें : बाथरूम ना जाना पड़े इसलिए 700 छात्राएं नहीं पीती पानी, हैरान कर देगी वजह
इसलिये किया था होश में ऑपरेशन
वैसे तो अधिकतर ऑपरेशन बेहोश करके या जिस जगह का ऑपरेशन करना होता है उसे सुन्न करके किया जाता है। लेकिन इस मरीज का ऑपरेशन पूरे होश हवास में किया गया। क्योंकि इस मरीज को बेहोश करने से उसकी समस्या बढ़ सकती थी। इस कारण डॉक्टरों की टीम ने होश में ही यह ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। इस ऑपरेशन को एम्स के डॉ सुमित राज, डॉ अमोल मित्तल और डॉ रंजीत ने मिलकर किया।
यह भी पढ़ें : मेडिकल स्टूडेंट का जला हुआ शव मिलने से मचा हड़कंप, सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की घटना