सार

पाकिस्तान गई अंजू एक बार फिर चर्चा में आ गई है। पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू को लेकर उसके पैतृक गांव के लोगों में रोष है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अंजू ने गांव में कदम भी रखा तो उसे जान से मार देंगे। 

ग्वालियर। भारत की रहने वाली अंजू अपना बसाबसाया घर, पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गई थी वहां उसने अपने सोशल मीडिया फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह कर लिया। अब अंजू एक फिर से चर्चा में आ गई है। दरअसल अंजू पाकिस्तान से भारत आई हुई है। हालांकि पति और पिता दोनों ने ही उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया है। वहीं अंजू के पैतृक गांव में भी ग्रामीणों में उसके लिए काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने तो यहां तक कह दिया है कि यदि अंजू गांव आई तो जान से मार देंगे।  

अटारी-बाघा बॉर्डर से आई अंजू
राजस्थान से पाकिस्तान जाकर सोशल मीडिया फ्रेंड से शादी रचाने वाली अंजू बुधवार को वापस भारत लौटी है। अंजू अटारी-बाघा बॉर्डर के रास्ते इंडिया आई है। फिलहाल वह बीएसएफ कैंप में है। अंजू का परिवार मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में रहता है। जिले के टेकनपुर स्थित बोना गांव में अंजू के पिता गयाप्रसाद परिवार संग रहते हैं। 

अंजू की घर वापसी पर ये बोले पिता
पाकिस्तान से अंजू के भारत वापस आने की खबर उसके पिता गया प्रसाद को भी मिल गई। इस पर गया प्रसाद का अंजू के भारत लौटने पर कोई रियेक्शन नहीं था। वह अंजू की घर वापसी पर कुछ भी बोलना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि अंजू मेरे लिए मर चुकी है। अंजू की घर वापसी के बाद से उनके पिता ने घर से निकलना ही बंद कर दिया है। मोहल्ले वालों से लेकर मीडिया से बचने के लिए वह घर के दरवाजे तक बंद कर दिए हैं।

ग्रामीणों ने भी दी धमकी
अंजू के पैतृक गांव में भी उसके खिलाफ रोष है। गांव वालों का कहना है अगर अंजू ने इस गांव में कदम रखा तो उसके पिता को भी गांव से बाहर निकाल देंगे। यह भी कहा कि अंजू अगर इस गांव में आई तो उसे जान से मार देंगे। अंजू ने अपने परिवार और गांव का ही नहीं पूरे भारत का नाम बदनाम किया है। गांव के रहने वाले युवक ने कहा कि अंजू ने महिलाओं के नाम पर कलंक है। ऐसी महिला को इस गांव में रहने का कोई हक नहीं है।

पढ़ें पाकिस्तान से लौटी अंजू अब कहां जाएगी? न पति का घर, न पिता ने दी एंट्री...बच्चे भी नहीं मिलना चाहते