सार
मध्य प्रदेश के बैतूल संसदीय क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां चुनाव लड़ रहे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक भलावी की मंगलवार को मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक, उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है।
बैतूल. देशभर में लोकसभा चुनाव का शोर है, लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल संसदीय क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां चुनाव लड़ रहे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक भलावी की मंगलवार को मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक, उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। बताया जाता है कि अचानक उनके सीने में दर्द हुआ उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पहुंचते ही उनकी सांसे रुक गईं।
पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं अशोक भलावी
दरअसल, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक भलावी मूल रूप से बैतूल से 14 किमी दूर ग्राम सोहागपुर के रहने वाले थे। वह इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीएसपी के टिकट चुनाव लड़े थे। लेकिन हार गए थे। अशोक भलावी बैतूल की राजनीति में सक्रिय रहते थे, वो बैतूल जनपद के सदस्य भी रह चुके हैं। अशोक भलावी पेशे से सब्जी व्यापारी थे। वह 50 साल के थे और पांचवीं कक्षा तक ही पढ़े थे। अपने पीछे वो चार बेटे छोड़ गए हैं। लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं रहे। उनके जाने से बीएसपी कार्यकर्ता दुखी हैं। बता दें कि बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
क्या बैतूल लोकसभा का चुनाव होगा कैंसिल
अशोक भलावी के निधन के बाद कुछ लोगों का कहना है कि क्या अब बैतूल लोकसभा का चुनाव स्थागित हो जाएगा। लेकिन ऐसा होगा या नहीं इसके बारे में जिले के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने चुनाव आयोग को प्रत्याशी के निधन की सूचना चुनाव आयोग को भेज दी है। वहीं एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा-अब बैतूल लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत वोटिंग होनी थी। लेकिन बसपा उम्मीदवार के निधन के बाद अब नए सिरे से चुनावी प्रक्रिया होगी। यानि बसपा की तरफ से नया प्रत्याशी सामने आने के बाद आग की कार्रवाई होगी। चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा-अब यहां 26 तारीख को वोटिंग नहीं होगी। यानि अब नामांकन और वोटिंग के लिए नई तारीख का ऐलान होगा।