- Home
- States
- Madhya Pradesh
- नए साल में इंदौर से सबसे दुखद तस्वीर: पानी ने दूध को बना दिया 'जहर', 5 माह के बच्चे की मौत
नए साल में इंदौर से सबसे दुखद तस्वीर: पानी ने दूध को बना दिया 'जहर', 5 माह के बच्चे की मौत
Indore Polluted Water Case : इंदौर के भागरथपुरा में दूषित पानी से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सैंकड़ों बीमार हैं, 25 की हालत गंभीर बनी हुई है, जो आईसीयू में एडमिट हैं। पानी इतना जहरानी हो चुका है कि उसने 5 महीन के बच्चे के दूध को भी जहर बना दिया

इंदौर की दर्दनाक जल त्रासदी
नए साल 2026 की लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं एंव बधाई दे रहे हैं। लेकिन देश के सबसे साफ शहर कहे जाने वाले इंदौर में मौतों का मातम पसरा हुआ है। क्लीन सिटी में फैली जल त्रासदी की 1 जनवरी को तस्वीर सामने आई है, उसने कलेजा कंपा दिया है। कैसे इंदौर में पानी बने जहर ने 5 महीने के अव्यान की जान ले ली।
पानी ने दूध को भी बना दिया जहर
इंदौर के भागरतपुरा का पानी इस तरह दूषित हो गया है कि 5 महीने के मासूम बच्चे के गाढ़े दूध को पतला करने के लिए पानी मिलाया तो दूध भी जहर बन गया। जैसे ही बच्चे ने उसे पिया तो उसकी मौत हो गई।
डॉक्टरों की सलाह पर पिला रहे थे दूध
पीड़िता पिता सुनील साहू ने बताया कि डॉक्टर की सलाह पर हमने बेटे को बाहरी दूध पिला रहे थे। लेकिन वह दूध गाढ़ा होता था, इसलिए उसे पतला करने के लिए नगर निगम कनेक्शन वाले नल का पानी मिलया था। लेकिन हमे क्या पता था कि यह पानी नहीं जहर है, जिसने बच्चे की जान ले ली। दूषित पानी पीने से उसको उल्टी और दस्त ह होने लगे और अंत में उसने दम तोड़ दिया।
10 साल की मन्नतों से पैदा हुआ था बेटा
पीड़िता पिता ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि शादी के 10 साल तक हमें कोई संतान नहीं थे, इसलिए पूरे परिवार ने अपने-अपने तरीके से मन्नतें मांगी थी। तब कहीं जाकर इसी साल 8 जुलाई को अव्यान ने हमारे घर जन्म लिया था। लेकिन इस जहरीने पानी ने हमारी इकलौती संतान ही छीन ली। बता दें कि बच्ची की मां साधना अपने बेटे को याद कर बेसुध हो रही है।
इंदौर में जहरीले पानी और कितनी मौंतें?
पीड़ित पिता का कहना है कि अब जो भी कार्रवाई हो, उससे हमें फर्क नहीं पड़ता, लेकिन इन लोगों की लापरवाही से हमारे बच्चे की तो जान चली गई। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि अभी पता नहीं और कितने मासूमों की जान इस जहरीली पानी की वजह से जाएगी।
इंदौर के भागरथपुरा में दूषित पानी से 13 मौत
बता दें कि इंदौर के भागरथपुरा में दूषित पानी से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 200 से ज्यादा लोग बीमार हैं। जिसमें 25 की हालत गंभीर बनी हुई है, जो आईसीयू में एडमिट हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।