सार

भोपाल के कोहेफिजा में एक BHMS छात्र ने छेड़छाड़ के चलते ऑटो से छलांग लगा दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक छात्रा को जब ऑटो चालक सुनसान इलाके में ले जाने लगा, तो वह डर गई थी। 

भोपाल. भोपाल के कोहेफिजा में एक BHMS छात्र ने छेड़छाड़ के चलते ऑटो से छलांग लगा दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक छात्रा को जब ऑटो चालक सुनसान इलाके में ले जाने लगा, तो वह डर गई थी। कोहेफिजा थाने के एसएचओ विजय सिंह सिसोदिया ने बताया, लड़की बैरागढ़ से लालघाटी जाने वाले ऑटो में बैठी थी। (Demo Pic)

लड़की के साथ गलत नीयत रख रहा था ऑटो चालक

पुलिस के अनुसार, ऑटो चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था और उसने अपने डेस्टिनेशन के बजाय ऑटो को किसी और दिशा में मोड़ दिया था। इसके बाद लड़की डर गई और ऑटो से कूद गई।'

घटना के बाद चालक युवती का पर्स व मोबाइल लेकर फरार हो गया। युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि ऑटो को जब्त कर लिया गया है। ऑटो चालक भाग गया था, लेकिन बाद में उसे पकड़ लिया गया।

पुलिस के अनुसार,कोहेफिजा इलाके में BHMS इंटर्नशिप की छात्रा ऑटो चालक की हरकतों से परेशान होकर जान बचाने चलते ऑटो से कूदी थी। उसे गंभीर चोट आई हैं। कोहेफिजा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इंदौर के कुराना सांवेर की रहने वाली 24 वर्षीय युवती सत्य सांई यूनिवर्सिटी सिहोर में बीएचएमएस इंटर्नशिप कर रही है। 26 मार्च को उसने शाम पांच बजे रेलवे स्टेशन बैरागढ़ से लालघाटी आने के लिए 100 रुपए में ऑटो नम्बर (MP04RA 4622) बुक किया था।

रास्ते में ऑटो चालक एक सुनसान जगह पर ले जाने लगा था। पूछने पर वो धमकाते हुए बोला कि चुपचाप बैठी रह। ऑटो से कूदी घायल छात्रा ने एक राहगीर की मदद से अपने परिचित शिवपाल ठाकुर को फोन लगाकर बुलाया। ऑटो एक कब्रिस्तान के पास खड़ा मिला।

शिवपुरी में ऑटो ड्राइवर बोला-मुझसे दोस्ती करोगी

4 महीने पहले मप्र के ही शिवपुरी में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। 10वीं की छात्रा को स्कूल लाने-ले जाने के लिए ऑटो लगा रखा था। एक दिन ड्राइवर ने छेड़छाड़ कर दी। ऑटो नहीं रोकने पर लड़की ने छलांग लगा दी। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर राजेश रजक (25) के खिलाफ केस दर्ज किया था। छात्रा के अनुसार, ऑटो ड्राइवर बोला था कि मुझसे दोस्ती कर लो, किसी को पता नहीं चलेगा।

अप्रैल, 2022 में भी सामने आया था ऐसा मामला

अप्रैल, 2022 में भोपाल में ही 20 वर्षीय युवती से छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने ऑटोरिक्शा चालक और उसमें सवार दो युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज किया था। ऐशबाग पुलिस के मुताबिक, अशोका गार्डन इलाके में रहने वाली लड़की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। जब वह शाम को एमपी नगर इलाके में स्थित कोचिंग क्लास के बाद घर जाने के लिए ऑटोरिक्शा में सवार हुई थी, तब उसके साथ यह घटना हुई थी।

रिक्शा में दो अन्य महिलाएं भी थीं। जब वे रास्ते में उतर गईं, तब दो युवकों ने छेड़छाड़ की थी। लड़की ने बताया कि रिक्शा चलते ही युवकों ने अश्लील हरकत करना शुरू कर दी थी। जब विरोध किया, तो बहस करने लगे थे। रिक्शा चालक भी उनका सपोर्ट करते हुए रिक्शा सुनसान जगह पर ले जाने लगा था। एक स्पीड ब्रेकर पर रिक्शे के धीमा होती ही लड़की कूद गई।

यह भी पढ़ें

Viral है ये सुसाइड: BSF कॉन्स्टेबल की मौत पर सस्पेंस, बॉयफ्रेंड ने ऐसा क्या कर दिया कि मरना पड़ा, मां ने कही कुछ अलग ही बात

6 फीट गहरे गड्ढे में लेटकर भक्तों से बोले बाबा-जब अंदर से आवाज दूं, तब बाहर निकालना, 48 घंटे की समाधि की PHOTOS