- Home
- States
- Madhya Pradesh
- 6 फीट गहरे गड्ढे में लेटकर भक्तों से बोले बाबा-जब अंदर से आवाज दूं, तब बाहर निकालना, 48 घंटे की समाधि की PHOTOS
6 फीट गहरे गड्ढे में लेटकर भक्तों से बोले बाबा-जब अंदर से आवाज दूं, तब बाहर निकालना, 48 घंटे की समाधि की PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरैया हार इलाके में एक बाबा द्वारा समाधि लेने का मामला मीडिया की सुर्खियों में है। बाबा ने समाधि लेने के लिए खुद को गड्ढे में दफन कर लिया था। नारायण दास कुशवाहा (60) नामक बाबा सिद्ध बाबा मंदिर के पास 6 फीट का गड्ढा खोदकर उसमें लेट गए थे। उन्होंने 48 घंटे तक 'समाधि' का ऐलान किया था। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें बाहर निकलवाया।
समाधि लेने से पहले बाबा ने लोगों से कहा था-" रामनवमी के दिन जब मैं अंदर से आवाज करूं, तब मुझे बाहर निकालना।"
मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने सिद्ध बाबा मंदिर के पास बनी समाधि को हटाने के लिए पंचनामा तैयार किया है। बाबा के खिलाफ लापरवाह व्यवहार करने पर कार्रवाई की गई है।
बाबा नारायण दास कुशवाहा ने 28 मार्च को दोपहर 1. 40 बजे सिद्ध बाबा मंदिर के पास समाधि ली थी। लोगों का कहना है कि बाबा पहले भी भी दो बार समाधि ले चुके हैं।
गांववालों ने पूजा-अर्चना करते हुए गड्ढे में लेटे बाबा पर लोहे ही प्लेटें रख दी थीं। फिर उनके ऊपर 2 फीट तक मिट्टी डाल दी। समाधि पर 5 मटके भी रख दिए थे।
जानकारी लगने पर पुलिस और प्रशासन एक्टिव हुआ और सिविल लाइन थाना पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बाबा को समाधि से बाहर निकलवाया।
तहसीलदार संध्या अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की मदद से बाबा को गड्ढे से बाहर निकलवाया। पुलिस ने जब गड्ढे से मिट्टी हटवाई, तो देखा कि अंदर बाबा लेटे हुए थे। उनके सिर के पास एक दीपक जल रहा था। पुलिस ने आवाज देकर उन्हें उठाया और सबसे पहले मेडिकल के लिए अस्पताल ले गए।
सीएसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने बाबा को समाधि से बाहर निकलवाया। इसके लिए उन्होंने प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी।