सार
भोपाल में बाथरूम में नहाने गई महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध दशा में मौत का मामला सामने आया है। महिला अपने मायके में रह रही थी। पति फिलहाल फ्रांस में नौकरी कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध दशा में मौत हो गई है। महिला बाथरूम में नहाने के लिए गई थी, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं निकली। घर वालों को शक हुआ तो दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो वह बुसेध पड़ी मिली। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मायके में रह रही थी इंजीनियर पूर्वा
राजधानी के अशोक गार्डेन इलाके में नेटलिंक कंपनी में काम करने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर पूर्वा साहू अपने मायके में रह रही थी। पूर्वा का ससुराल उज्जैन में औऱ पति आशीश साहू फ्रांस की एक कंपनी में केमिकल इंजीनियर हैं और इन दिनों वहीं पर कार्यरत हैं। 22 जनवरी को आशीश इंडिया आने वाला था। पूर्वा मायके में रहकर जॉब कर रही थी। दोनों की एक बेटी भी है।
मेहंदी लगाकर गई थी नहाने
मायके वालों की माने तो पूर्वा बालों में मेहंदी लगाकर नहाने के लिए गई थी। करीब डेढ़ घंटे के बाद भी वह बाहर नहीं निकली तो घर वालों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसपर उन लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। परिजनों के मुताबिक वे अंदर गए तो पूर्वा बाथरूम में बेसुध पड़ी थी। उसकी नाक और मुंह से खून बह रहा था।
बाथरूम में फिसलने से मौत
घटना को लेकर मायके वालों का कहना है कि उनकी बेटी नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान शायद उसका पैर फिसल गया जिस कारण गिरने से उसकी मौत हुई होगी। हालांकि पुलिस मामले में और भी एंगल पर जांच कर रही है। बाथरूम में पूर्वा के गिरने या चीखने की आवाज भी घर में किसी को नहीं आई इसे लेकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है।