Bhopal News : भोपाल में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद सिराज मंसूरी पर उनकी पत्नी तबस्सुम बानो ने कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। महिला ने कहा उनके पति भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उन्होंने करोड़ों की बेनामी संपत्ति बनाई है।

Who is Deputy Collector Mohammad Siraj Mansoori : अक्सर आपने पति से प्रताड़ित होकर पत्नी को पुलिस या कलेक्टर के पास गुहार लगाने पहुंचती हैं। लेकिन भोपाल से जो मामला सामने आया है वह बेहद चौंकाने वाला है। क्योंकि यहां एक डिप्टी कलेक्टर की बीवी ने अफसर पति पर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। पत्नी का कहना है कि उनके पति अय्याशी करने के लिए सरकारी खर्चे पर थाईलैंड जाते हैं। जब मैंने विरोध किया तो मुझे जान से मारने की धमकी दी। तो आइए जानते हैं यह पूरा मामला क्या है और कौन हैं यह अधिकारी...

थाईलैंड में अय्याशी करने जाते हैं पति

दरअसल, यह गंभीर आरोप भोपाल में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद सिराज मंसूरी पर उनकी पत्नी तबस्सुम बानो ने लगाए हैं। तबस्सुम ने यह शिकायत उज्जैन में आयोजित एक जनसुनवाई के दौरान की है। उन्होंने पति पर रंगीन मिजाजी, प्रशासनिक पद पर रहते हुए ओहदे का दुरुपयोग, रिश्वतखोरी, बगैर अनुमति विदेश यात्राएं करना, थाईलैंड में अय्याशी करना और खुद की जान का खतरा बताया है। उनके पति भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर करोड़ों की बेनामी संपत्ति बनाई है। अब यह मामला उज्जैन नहीं, पूरे मध्य प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है।लोग इसकी जांच और कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-MP News : उज्जैन में पिता ने बेटे को चलती कार के गेट पर लटकाया, जो वजह बताई वो शर्मनाक

डिप्टी कलेक्टर पति के सारे कारनामे की रिकॉर्डिंग बीवी के पास

बता दें कि तबस्सुम बानों ने पति के खिलाफ एक सप्ताह पहले इंदौर में आयोजित एक जनसुनवाई में भी कर चुकी हैं। उनका आरोप है कि उनके पति बड़े पद पर हैं, इसलिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही, लिखित शिकायत के बाद भी कोए एक्शन नहीं लिया गया है। जिसके चलते पति मोहम्मद सिराज मंसूरी लगातार मुझे धमका रहे हैं। बता दें कि उज्जैन की जनसुनवाई में एसडीएम लक्ष्मीनारायण गर्ग को विवाद से जुड़े कई साक्ष्य सौंपते हैं। तबस्सुम ने कहा कि धमकी की सारी रिकॉर्डिंग मेरे पास मौजूद है। सूरी के पासपोर्ट की ही जांच की जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।

बीवी एमपी से प्रताड़ित होकर पहुंची यूपी

तबस्सुम ने बताया कि उनकी शादी 2008 में मंसूरी से उस वक्त हुई थी, जब वो सिर्फ तहसीलदार थे। निकाह के एक साल बाद ही उन्हें एक बेटा हुआ। लेकिन इसी बीच वह तबादले और काम के चलते परिवार से दूर होते गए। जब वह दूसरे शहरों में रहने लगे तो उनके इस दौरान दूसरी महिलाओं के साथ फिजिकल रिलेशन भी बन गए। मैंने जब आवाज उठाई तो मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे। महिला ने आरोप लगाया कि सिराज की प्रताड़ना से तंग आकर मैं 2023 में यूपी के जालौन अपने घर आ गई। लेकिन यहां भी उन्होने मेरा जीना हराम कर रखा है।

कौन हैं यह डिप्टी कलेक्टर

मोहम्मद सिराज मंसूरी एक प्रशासनिक अधिकारी हैं, जो वर्तमान में भोपाल मुख्यालय में पदस्थ हैं। वो मध्य प्रदेश कैडर के डिप्टी रैंक के अधिकारी हैं। मोहम्मद सिराज मूल रूप से छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं, लेकिन वर्तमान में इंदौर में रहते हैं। वहीं उनकी बीवी तबस्सुम उत्तर प्रदेश के उरई, आजाद नगर की रहने वाली हैं। वह शिकायत दर्ज कराने उज्जैन आईं हैं।

यह भी पढ़ें-“मेरे मरने के बाद भी याद रखें…”: 84 साल के बुजुर्ग ने गजनी स्टाइल में पीठ पर बनवाया टैटू, ये है वजह