सार

नौवीं बार एक ही विधानसभा क्षेत्र रहली से चुनकर विधायक बनने वाले  गोपाल भार्गव ने आज राजभवन में प्रोटेम स्पीकर की सपथ ली। वह एमपी विधानसभा के सबसे सीनियर नेता हैं। 

भोपाल. भारतीय जनता पार्टी के सबसे सीनियर विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाए गए हैं। उन्हें बुधवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन में शपथ दिलवाई। इस मौके पर बीजेपी की कई नेता और मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहे। वहीं सीएम मोहन यादव ने गोपाल भार्गव को गुलदस्ता देकर बधाई दी।

 

 

 

 

गोपाल भार्गव ही विधायकों को दिलाएंगे शपथ

दरअसल, अब प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ही मध्य प्रदेश के जीते हुए सभी विधायकों को 16वीं विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाएं। इसके अलाव वो ग्वालियर-चंबल की दिमनी सीट से जीतकर आए नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा के अध्यक्ष की शपथ दिलाएंगे। भार्गव बीजेपी के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं, जिनकी बड़े अंतर से जीत हुई है। वह 78 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीते हैं। वह ऐसे नेता हैं जिनका विवादों से नाता नहीं रहता है।

कौन हैं गोपाल भार्गव

बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव मध्य प्रदेश विधानसभा के सबसे सीनियर सदस्य हैं। भार्गव साल 1985 से लगातार जीतकर विधानसभा पहुंच रहे हैं। वो रहली सीट से लगातार 9 बार चुनाव जीते हैं। वह बार प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर गोपाल भार्गव को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था। इस बार उनका नाम सीएम बनने की रेस में चला था। हालांकि बाद में मोहन यादव के नाम पर मुहर लगी।