- Home
- States
- Madhya Pradesh
- एक तरफ बाल ब्रह्मचारी हनुमान, दूसरी तरफ बॉडी दिखातीं लड़कियां, ये सब तमाशा हुआ 'विधायकों के ऑडिटोरियम' में, Big Controversy
एक तरफ बाल ब्रह्मचारी हनुमान, दूसरी तरफ बॉडी दिखातीं लड़कियां, ये सब तमाशा हुआ 'विधायकों के ऑडिटोरियम' में, Big Controversy
- FB
- TW
- Linkdin
रतलाम. ये तस्वीरें मध्य प्रदेश के रतलाम की हैं, जहां विधायक ऑडिटोरियम में कराई गई 'नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप' के दौरान यह शर्मनाक मंजर देखने को मिला। इस मामले को लेकर अब पॉलिटिकल हंगामा शुरू हो गया है। रतलाम के पूर्व MLA और मेयर पारस सकलेचा ने एक tweet करके मामले को और हवा दे दी है। हुआ यूं कि रविवार(5 मार्च) को रतलाम में 13वीं जूनियर मिस्टर इंडिया-2023 राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसे प्रहलाद पटेल ऑर्गेनाइजिंग कमेटी और रतलाम बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने कराया था। प्रतियोगिता रविवार रात करीब 9 बजे तक चली। आयोजन में महापौर प्रहलाद पटेल और उनकी टीम भी मौजूद थी। शुरुआत बेशक कन्या पूजन और हनुमान जी पूजा से महापौर ने की, लेकिन बाद में मंच पर जो दिखा, उसने हंगामा मचा दिया है।
कांग्रेस ने मंच पर हनुमानजी की मूर्ति को रखवाने की निंदा की है। नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप को कांग्रेस ने फूहड़ तक बताया है।
पारस सकलेचा ने tweet किया-"धर्म के ठेकेदारों का अधर्मी नाच। ब्रह्मचारी बजरंगबली के सामने अश्लीलता परोसी गई।मैं माननीय मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी से पूछना चाहता हूं की हमारे रतलाम में आप के विधायक @ChetanyaKasyap जी इस सांस्कृतिक हनन पर कुछ जवाब देंगे?"
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस चैम्पियनशिप के नाम पर भाजपा के नेताओं और महापौर ने सनातन धर्म और संस्कृति का मजाक उड़ाया है।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे बाल ब्रह्मचारी बजरंग बली की मूर्ति के सामने महिला बॉडी बिल्डर का अश्लील प्रदर्शन हुआ।
इस आयोजन के विरोध में कांग्रेस ने 6 मार्च को विधायक सभागृह को गंगाजल से धोकर पवित्र तक करने का ऐलान कर दिया था। वहीं, धान मंडी हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ रखा गया। कई हिंदू संगठनों ने भी इस आयोजन पर आपत्ति जताई है।
बरबड़ रोड स्थित विधायक सभागृह में सुबह 9 से रात 9 बजे तक चले आयोजन में पहली बार महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। लेकिन यह विवादों में आ गई। महिला खिलाड़ियों ने हनुमानजी की मूर्ति के सामने कॉस्ट्यूम और सैंडल पहनकर प्रदर्शन किया।
हिंदू जागरण मंच ने महापौर से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही है। हालांकि रतलाम बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन से जुड़े भाजपा नेता इसके विरोध में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों की शिकायत लेकर औद्योगिक थाने पहुंच गए। उनका कहना है कि ऐसी पोस्ट डालकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश की गई है।
बता दें कि नेशनल जूनियर, मास्टर्स, दिव्यांग और महिलाओं की हुई स्पर्धा में देश भर से आए 350 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। 13वीं जूनियर मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का खिताब मणिपुर के नीरज सिंह को मिला।