सार
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के सौंसर तहसील के तहसीलदार की 19 साल की बेटी ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने फोन जब्त कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं कमलनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है।
छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले एक तहसीदार की 19 साल की बेटी ने सुसाइड कर लिया। बताया जाता है कि लड़की ने यह आत्महत्या रेलवे ट्रेक पर चलती ट्रेन के सामने कूदकर की है। इस घटना पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने गहरा दुख जताया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव वरामद करने के बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
तहसीलदार मैडम घर पहुंची तो लापता थी बेटी
दरअसल, यह घटना बुधवार देर रात की बताई जाती है, जहां सौंसर तहसील कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार भावना ड्यूटी के बाद शाम 7 बजे घर लौटी थीं। लेकिन घर पर उनकी बेटी पलक नहीं मिली तो उन्होंने इसके बारे में आस-पड़ोस में पूछताछ की। कुछ पता नहीं चला। इसके बाद बेटी को कॉल किया। लेकिन फोन नहीं उठाया और कुछ देर बाद वो बंद हो गया। इसके बाद तहसीलदार मैडम ने बेटी की लापता गायब होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बेटी की तलाश की तो दूसरे दिन गुरूवार को उसका शव एक रेलवे ट्रैक पर मिला।
12वीं पास थी बेटी...पिता की 10 साल पहले हो चुकी है मौत
बता दें कि तहसीलदार की बेटी ने सुसाइड क्यों कि इसका पता नहीं चल सका है। ना ही पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट मिला है, जिससे कारण पता चल सके। वहीं पुलिस ने पलक के मोबाइल को जब्द कर लिया है। उसकी कॉल डिटेल निकाली जा रही ताकि मुख्य वजह का पता लगाया जा सके। पलक 12th पास कर चुकी थी। उससे बड़ा एक भाई है, जो घटना के दो दिन पहले ही बालाघाट चला गया था। बता दें कि तहसीलदार मैडम मूल रूप से बालाघाट की रहने वाली हैं। पलक के पिता का बीमारी के चलते 10 साल मौत हो गई थी।
कमलनाथ ने जताया गहरा दुख
वहीं इस दुखद घटना पर सौंसर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और पूर्व सीएम कमलनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- छिन्दवाड़ा जिले का अंश रहे पांढुर्ना ज़िले की तहसीलदार श्रीमती भावना मलखान जी की 19 वर्षीय बेटी के असामयिक निधन की खबर दुखद है, हृदय विदारक है। मैं गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुये ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि पीड़ित परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति दें।