सार

मध्य प्रदेश के चित्रकूट जिले में बस और एक बोलेरो का आमने-सामने जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया। जिसमें कार सवार एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 की हालत अभी सीरियस बनी हुई है। मृतक फैमिली प्रयागराज से अस्थि विसर्जन करके लौट रहा था।

चित्रकूट, मध्य प्रदेश के रहने वाले एक परिवार के लिए मंगल का दिन इस तरह अमंगल साबित हुआ कि एक्सीडेंट में एक साथ एक ही घर के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल, मरने वाला परिवार अस्थि विसर्जन करने प्रयागराज गया था। लेकिन चित्रकूट के पास उनकी बोलेरो कार से सवारी बस टकरा गई और यह हादसा हो गया।

मध्य प्रदेश के पन्ना का रहने वाला था परिवार

दरअसल, यह भयानक हादसा चित्रकूट के पास नेशनल हाईवे पर बागरेही गांव के पास हुआ। मृतक परिवार मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का रहने वाला था, वह बोलेरो कार में सवार होकर अपने एक सदस्य की अस्थि विसर्जन करने के लिए प्रयागराज गए थे। लेकिन लौटते वक्त उनकी गाड़ी सामने से बस में टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। गाड़ी में फंसे शव निकाले गए और घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट किया गया है।

चश्मदीद ने बताया हादसे का मंजर

हादसे के वक्त मौजद चश्मदीदों ने बताया कि एक्सीडेंट बहुत ही खतरनाक था। बस से जैसे ही कार टकराई तो बोलेरो में बैठे लोग गिरकर सड़क पर दूर जा गिरे। जिससे उनके शव के टुकड़े हाइवे पर ही बिखर गए। दो लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था। बाकी तीन की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अभी मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। वहीं मामले की जांच कर रहे चित्रकूट एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया, मरने वालों में 2 पुरुष और 1 महिला और 2 बच्चे शामिल हैं। चार की हालत सीरियस है। बोलेरो में दो परिवार के लोग बैठे थे। इनके परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दे दी गई है।