मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11 अक्टूबर को भोपाल में मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में पर्यटन निवेश, MoU साइनिंग, LOA अवॉर्ड्स और नया इंटरनेशनल TVC लॉन्च होगा। 27 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को शाम 6 बजे भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट (MPTM) 2025 का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस कार्यक्रम से पहले विशिष्ट आमंत्रित डेलीगेट्स के साथ वन-ऑन-वन मीटिंग्स करेंगे, जिनमें पर्यटन निवेश और सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।

भारत भवन में पर्यटन विभाग और ASI के बीच MoU पर हस्ताक्षर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में भारत भवन में मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इन MoU का उद्देश्य राज्य में एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारकों के आसपास पर्यटन अधोसंरचना, जनसुविधाओं और सेवाओं का विकास सुनिश्चित करना है, ताकि पर्यटक अनुभव को और समृद्ध बनाया जा सके।

विशेष अतिथि और तीन दिवसीय आयोजन की मुख्य झलकियां

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे:

  • श्री रवि गोसाईं, प्रेसिडेंट- इंडियन एसोसिएशन फॉर टूर ऑपरेटर्स (IATO)
  • प्रसिद्ध अभिनेता श्री रघुवीर यादव
  • श्री प्रवीण शाह, को-फाउंडर- हर्षिल टूर एंड ट्रेवल्स
  • श्री प्रवीण चंदेर कुमार, प्रतिनिधि- आईएचसीएल
  • सुश्री मिशेल इमेलमेन, संस्थापक- क्यूरियस जर्नी

तीन दिवसीय इस आयोजन में 27 देशों के 100 से अधिक विदेशी टूर ऑपरेटर, 150 घरेलू टूर ऑपरेटर, 355 सेलर्स, फिल्म जगत से जुड़े प्रतिनिधि और मीडिया सहित 700 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देंगे निवेशकों को LOA अवॉर्ड, होंगे MoU और लॉन्च कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे। वे रायसेन जिले में गोल्फ कोर्स और खंडवा जिले में वेलनेस रिसॉर्ट निर्माण के लिए निवेशक श्री विनायक कालानी को लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) प्रदान करेंगे।

इसके साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कर्ली टेल्स, बालाजी टेलीफिल्म्स और अतावी बर्ड फाउंडेशन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस मौके पर “मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति के प्रभाव आंकलन रिपोर्ट” जारी की जाएगी और मध्यप्रदेश पर्यटन का नया अंतरराष्ट्रीय टेलीविजन कमर्शियल (TVC) लॉन्च किया जाएगा।

टेंट सिटी और हेलीकॉप्टर सेवा के लिए दिए जाएंगे LOA

मुख्यमंत्री हनुवंतिया, मांडू और तामिया में टेंट सिटी की स्थापना और संचालन के लिए Ease My Trip को और ओरछा में टेंट सिटी के लिए Aagman संस्था को लेटर ऑफ अवॉर्ड देंगे। इसके अलावा, राज्य के पर्यटन स्थलों तक पहुंच सुगम बनाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने हेतु Jet Serve Aviation Pvt. Ltd. और Trans Bharat Aviation Pvt. Ltd. को भी LOA दिए जाएंगे।

फैम ट्रिप्स के माध्यम से ‘अतुल्य मध्यप्रदेश’ का अनुभव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पर्यटन दृष्टि के अनुरूप मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट (MPTM) 2025 में प्री और पोस्ट फैम ट्रिप्स आयोजित की जा रही हैं। इनका उद्देश्य राज्य के पर्यटन स्थलों को देश-विदेश के प्रतिनिधियों तक पहुंचाना है।

इनमें कुल 14 फैम ट्रिप्स शामिल हैं, जिनमें 200 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। प्री फैम ट्रिप्स में प्रतिभागियों ने खजुराहो, पन्ना, ओरछा, भीमबेटका, मढ़ई, पचमढ़ी, इंदौर, महेश्वर, मांडू, उज्जैन, जबलपुर, कान्हा, पेंच और भोपाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया।

‘अतुल्य मध्यप्रदेश’ की आत्मा से जुड़ने का अवसर

फैम ट्रिप्स के दौरान देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश की ग्रामीण संस्कृति, प्राचीन धरोहरों, लोककला, हस्तशिल्प और प्राकृतिक सौंदर्य का करीब से अनुभव किया। इन यात्राओं ने प्रतिनिधियों को राज्य के पर्यटन उत्पादों और संभावनाओं की गहरी समझ दी है, जिससे भविष्य में निवेश, पर्यटन प्रचार और साझेदारी के नए अवसर उत्पन्न होंगे।

यह भी पढ़ें

'दुनिया को भी पता चले कितनी खूबसूरती है यहां..', एमपी ट्रैवल मार्ट के लिए उत्साहित इंटरनेशनल एक्सपर्ट, ऐसे बयां की खुशी

MP News : महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश क्यों हैं जोड़ीदार राज्य, CM यादव ने बताई वजह