मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नागपुर स्थित एम्स, जीएमसी और न्यू हेल्थ सिटी अस्पताल में छिंदवाड़ा और बैतूल के किडनी प्रभावित बच्चों का हाल जाना। राज्य सरकार ने सर्वोत्तम उपचार और सतत मदद सुनिश्चित करने का किया भरोसा।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को नागपुर स्थित एम्स, जीएमसी और न्यू हेल्थ सिटी अस्पताल का दौरा कर छिंदवाड़ा और बैतूल जिले के किडनी प्रभावित बच्चों के स्वास्थ्य का जायजा लिया।
बच्चों के सर्वोत्तम उपचार के लिए सुनिश्चित व्यवस्थाएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रभावित बच्चों का अच्छा और समय पर उपचार सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने अस्पतालों में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति देखी और संबंधित चिकित्सकों को निर्देश दिए कि बच्चों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराया जाए।
परिवारों और अधिकारियों से CM मोहन यादव का संवाद
छिंदवाड़ा और बैतूल के कलेक्टर बच्चों के परिवारों के संपर्क में रहकर सतत सहायता और मार्गदर्शन दे रहे हैं। राज्य स्तर से भी बच्चों के स्वास्थ्य और उपचार की नियमित जानकारी प्राप्त की जा रही है।
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कफ सिरप से प्रभावित बच्चों के माता-पिता से बातचीत कर बच्चों के उचित और समय पर उपचार की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार किडनी संक्रमित बच्चों के स्वास्थ्य और उपचार के प्रति पूरी तरह गंभीर है और हर संभव मदद प्रदान कर रही है।
यह भी पढ़ें
Cough Syrup Case: जहर पिलाकर 24 बच्चों की मौत का गुनहगार रंगनाथन गिरफ्तार
