CM मोहन यादव ने पत्रकारों को राहत देते हुए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना का प्रीमियम पुराने स्तर पर रखने का ऐलान किया। सरकार अतिरिक्त राशि वहन करेगी। आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर तक बढ़ाई गई।
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि समाज को सही दिशा देने वाले पत्रकारों के सुख-दुख में राज्य सरकार हमेशा साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि संचार प्रतिनिधियों के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में इस वर्ष भी पत्रकारों से वही प्रीमियम लिया जाएगा जो वित्त वर्ष 2024-25 में लिया गया था।
डॉ. यादव ने कहा कि पिछले वर्ष से बढ़े हुए प्रीमियम की अतिरिक्त राशि का भार सरकार उठाएगी। इस निर्णय से पत्रकारों को राहत मिलेगी और योजना का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
बीमा आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। पहले अंतिम तिथि 22 सितंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 27 सितंबर कर दिया गया है।
MP सरकार का अतिरिक्त व्यय
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हर वर्ष पत्रकारों से वही प्रीमियम लिया जाएगा जो उन्होंने वर्ष 2024-25 में जमा किया था। इस व्यवस्था के कारण राज्य सरकार पर लगभग 4.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आएगा।
यह भी पढ़ें
MP: विक्रमादित्य भारतीय न्याय व्यवस्था के महान पुरोधा: सीएम डॉ. मोहन यादव
यह भी पढ़ें
MP NEWS: कहां है ये खूबसूरत और अद्भुत जगह, जहां CM मोहन यादव ने की बोटिंग
