मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में संजय ऐप लॉन्च, IIT मद्रास रिपोर्ट जारी और एमओयू साइन हुए। मुख्यमंत्री ने कहा, सड़क सुरक्षा प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आज सड़क सुरक्षा के एक नए युग की साक्षी बनी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रशासन अकादमी में आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सड़कें केवल विकास की रेखाएं नहीं, बल्कि जनसुरक्षा की जीवनरेखाएं हैं, जिन्हें हर नागरिक को साथ मिलकर सुरक्षित रखना होगा।
तकनीक से सुरक्षित सड़कें: ‘संजय ऐप’ लॉन्च
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सड़क सुरक्षा से संबंधित संजय ऐप का शुभारंभ किया। यह ऐप सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण और ट्रैकिंग में मदद करेगा। साथ ही IIT मद्रास द्वारा तैयार रोड सेफ्टी रिपोर्ट्स का विमोचन किया गया, जिससे राज्य के लिए वैज्ञानिक आधार पर सुरक्षा रणनीतियाँ बनाई जा सकेंगी
यह भी पढ़ें: देवास में विकास की बरसात, सीएम यादव ने दीं करोड़ों की सौगातें, अब कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा!
सड़क सुरक्षा पर साझेदारी का नया अध्याय
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को संस्थागत सहयोग के माध्यम से और मजबूत करने के लिए दो अहम समझौते किए गए।
- लोक निर्माण विभाग और IIT मद्रास के बीच सड़क प्रबंधन और तकनीकी नवाचार को लेकर एमओयू साइन हुआ।
- लोक निर्माण विभाग और सेव लाइफ फाउंडेशन के बीच सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को कम करने के लिए मिलकर कार्य करने पर सहमति बनी।
"हाईवे विकास के साथ चुनौतियाँ भी बढ़ीं": मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “लोक निर्माण विभाग सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को कम करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। आधुनिक समय में राजमार्गों के तेजी से विस्तार के साथ सुविधाएं बढ़ीं हैं, लेकिन चुनौतियाँ भी सामने आई हैं।” उन्होंने बताया कि प्रदेश में 9 हजार किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क है, जो विकास का प्रतीक तो है, पर सुरक्षित ड्राइविंग का अनुशासन जरूरी है।
कार्यशाला से निकले सुझाव लागू होंगे
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह कार्यशाला सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में ठोस नतीजे देगी। उन्होंने कहा, “प्रदेशवासियों की जिंदगी बचाने के लिए जो भी सार्थक सुझाव आएंगे, राज्य सरकार उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करेगी।”
“मोदी जी ने दी सशक्त भारत की दिशा”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना का निर्माण कर देश की प्रगति की नींव रखी थी। विकास की यह यात्रा अब और अधिक रफ्तार पकड़ चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का हृदय है, जहां से प्रमुख महानगरों की सड़कें होकर गुजरती हैं। उन्होंने कहा कि “प्रदेश में सड़क नेटवर्क इतना सशक्त है कि यह न केवल संपर्क का माध्यम है बल्कि विकास की पहचान भी बन चुका है।” मुख्यमंत्री ने बताया कि आज प्रभुराम की नगरी ओरछा को नई सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयासों से मध्यप्रदेश आने वाले वर्षों में विकास के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।
यह भी पढ़ें: आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की राह पर CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान! जानिए क्या?
