सार

मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक दलित युवक की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। युवक की मां को भी निर्वस्त्र कर पीटा गया है।

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक की बहन से छेड़छाड़ के मामले में समझौते का दबाव बना रहे थे। मारपीट के दौरान युवक को बचाने पहुंची मां को भी बदमाशों ने निर्वस्त्र कर पीटा। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जबकि मामले कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। 

बहन के साथ छेड़खानी का केस वापस लेने का बना रहे थे दबाव
जिले के खुरई थाना क्षेत्र के बरोदिया नौनागिर में एक युवक ने दबंगों के खिलाफ बहन से छेड़खानी करने के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से दबंग युवक के परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। गुरुवार रात को दबंग युवक के घर पहुंचे और फिर से रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाने लगे लेकिन युवक नहीं माना। इस पर दबंगों ने दलित युवक को पीटकर मार डाला। 

पढ़ें. 'बाप बोल, पैर दबा और तलवे चाट' सीधी पेशाब कांड के बाद मध्य प्रदेश का एक और वीडियो हुआ वायरल

बचाने के मां पहुंची तो उसे भी निर्वस्त्र कर पीटा
बेटे को पीटता देख मां भी दौड़कर उसे बचाने के लिए पहुंच गई तो आरोपियों ने उसे भी पीटा। दबंगों ने युवक की मां को निर्वस्त्र कर पीटा। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल सरपंच पति समेत अन्य लोग फरार है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

आरोपियों के घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग
घटना के बाद परिजनों ने 40 घंटे तक शव नहीं उठाया था। उनकी मांग थी कि आरोपियों के घर पर बुल्डोजर चलवाया जाए। डीएम के आश्वासन के बाद युवक का अंतिम संस्कार किया गया था। घटना के बाद से गांव वालों में भी काफी रोष है। 

पढ़ें. शिवराज सिंह चौहान ने सीधी पेशाब कांड के पीड़ित के धोए पैर, CM ने कहा- मन दुखी है, आपसे माफी मांगता हूं

राजनेताओं ने भी साधा निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दलित युवक की हत्या और मां को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है। खड़गे ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कैमरे के सामने पैर धोकर पर दिखावा करते हैं। दलित उत्पीड़न रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाते। संत रविदात मंदिर बनवाने का ढोंग करने वाले पीएम मोदी भी ऐसी घटनाओं पर कुछ भी नहीं बोलते हैं।