Ashoknagar News : अशोकनगर जिला अस्पताल की नर्स गायत्री चौधरी की खूब तारीफ हो रही है। कर्तव्यनिष्ठा के लिए जिले के कलेक्टर ने खुद उनको बुलाकर सम्मानित किया है। वजह उन्होंने मरीज को वार्ड में बेड पर शराब पीने से रोका था।
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के अशोकनगर ज़िला अस्पताल की नर्सिंग आफिसर गायत्री चौधरी की हर तरफ चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं जिले के कलेक्टर ने उनको समानित भी किया है। दरअसल, एक मरीज हॉस्पिटल के बेड पर अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था। तभी मौके पर पहुंची नर्स ने उनको रोका और कहा यह मरीजों का मंदिर यहां यह सब नहीं चलता है।
अस्पताल में शराब पार्टी कर रहा था मरीज
दरअसल, अशोकनगर जिला हॉस्पिटल की यह शर्मनाक घटना 29 अक्टूबर की है, जहां रात 11 बजे सर्जिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज बेड पर अपने साथियों के साथ शराब पीता नजर पी रहा था। कुल मिलाकर कहें तो वह अस्पताल में शराब पार्टी कर रहा था। इसी दौरान ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहीं नर्स गायत्री चौधरी वहां पहुंची और मरीज को जमकर फटकार लगाई। नर्स ने कहा-यहां हम आपकी दिन रात सेवा कर भगवान से ठीक होने की दुआ मांगते हैं। यह मरीजों का मंदिर है, लेकिन आप इस मंदिर में बैठकर शराब पी रहे हैं, आपको कुछ तो शर्म आनी चाहिए। मरीज शराब का गिलास छिपाकर बहाने बनाता रहा कि वह तो खाना खा रहा था। लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी यह शर्मनाक हरकत मोबाइल कैमरे में भी रिकॉर्ड हो रही रही है।
नर्स गायत्री का कलेक्टर ने किया सम्मान
नर्स गायत्री के इस शानदार काम की तारीफ हर कोई करता नजर आया। वहीं अब जिला के कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला चिकित्सालय अशोकनगर में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती गायत्री चौधरी को अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं कुशलतापूर्ण तरीके से निर्वहन करने पर प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मॉडलिंग भी करती रहती हैं नर्स गायत्री चौधरी
बता दें कि गायत्री चौधरी एक नर्सिंग ऑफिसर के साथ साथ सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी हैं। फेसबुक और इंस्ट्रग्राम पर उनके हजारों की संख्या में फॉलोअर्स हैं। वह आए दिन अपने और अनोखे वीडियो फोटोज शेयर करती हैं। इतना ही नहीं गायत्री मिस बैतूल में सेकंड रनर अप रह चुकी हैं और मॉडलिंग भी करती रहती हैं। उनका सपना है कि उन्हें एक कामयाब मॉडल बनना है।
