सार

मध्यप्रदेश के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक दिवस के दिन एक नशे में धुत शिक्षक ने एक मासूम बच्ची की चोटी काट दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश, drunk teacher cuts girls hair on teachers d । शिक्षक दिवस ( Teacher's Day ) कार्यक्रम के दौरान नशे में धुत एक प्रायमरी टीचर ने एक मासूम बच्ची की चोटी काट दी। ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में, टीचर एक हाथ में लड़की की चोटी और दूसरे हाथ में कैंची पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। वो लगातार क्लास में मौजूद दूसरे छात्रों को डांट रहा है। वहीं छोटी सी लड़की लगातार रोती हुई नजर आ रही है। इस दौरान शिक्षक बहुत ही उग्र  होकर क्लास में मौजूद छात्रों को और ग्रामीणों को डपट रहा है।

ग्रामीण ने नशे मे धुत टीचर का किया विरोध
घटना शिक्षक दिवस के दिन सेमलखेड़ी के सरकारी प्राइमरी स्कूल  की है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। कथित तौर पर, एक ग्रामीण ने स्कूल से लड़की के रोने की आवाज सुनी थी। इसके बाद वो स्कूल पहुंचा था। यहां पहुंचने पर उसने देखा कि शिक्षक नशे की हालत में लड़की के बाल काट रहा था। जब ग्रामीण ने उसे रोकने की कोशिश की तो शिक्षक उससे ही उलझ गया। ग्रामीण की जानकारी के मुताबिक वह लड़की को पढ़ाई न करने के लिए उसके बाल काट रहा था। ग्रामीण ने उसे रुकने की चेतावनी दी और वीडियो रिकॉर्ड करने की बात कही। हालांकि आरोपी शिक्षक पर इसका कोई असर नहीं हुआ। वो ग्रामीण को भद्दी-भद्दी बातें भी कह रहा था। जानकारी के मताबिक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो-  



नोट- अभद्र भाषा की वजह से साउंड को म्यूट किया गया है…
 

आरोपी शिक्षक के खिलाफ हुई कार्रवाई

मध्य प्रदेश के रतलाम में शिक्षक दिवस के दिन नशे में धुत एक टीचर ने मासूम बच्ची के कैंची से बाल काट दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शिक्षक की पहचान वीर सिंह मेधा के रूप में हुई है, उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है । वहीं एक आपराधिक मामला भी दर्ज किए जाने किया जा रहा है, जिला कलेक्टर राजेश बाथम ने इसे कंफर्म किया है।

ये भी पढ़ें-

Viral Video : कुत्ते की Ganesha भक्ति, इधर दिव्यांग की निष्ठा के हो जाएंगे कायल