सार
इंदौर: रिश्वतखोरी के मामले में इंदौर जिला परियोजना समन्वयक गिरफ्तार। लोकायुक्त ने बताया कि एमपी पब्लिक स्कूल, एमपी किड्स स्कूल के निदेशक दिलीप बुजानी द्वारा डीपीसी शीला मेरावी के खिलाफ इंदौर में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई। शिकायत में आरोप है कि शीला ने अपने स्कूलों की मान्यता रद्द न करने के लिए 10 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। दिलीप की शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने सूचना अधिकार कार्यकर्ता संजय मिश्रा को स्कूल के खिलाफ और शिकायतें न करने के लिए हस्तक्षेप करने के लिए भी कहा था।
दोनों स्कूलों को कानूनी मान्यता मिल चुकी थी और 2019-20 से पाँचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ भी आयोजित की जा रही थीं। संजय मिश्रा ने इन परीक्षाओं में शामिल हुए छात्रों की जानकारी मांगते हुए शीला के कार्यालय में आरटीआई आवेदन दायर किया और दिलीप बुजानी को धमकाना भी शुरू कर दिया। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त ने जाल बिछाकर शीला को रंगे हाथों पकड़ लिया। एक लाख रुपये रिश्वत लेते समय शीला को सबूतों के साथ गिरफ्तार किया गया। कार की डिक्की से पैसे बरामद हुए।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 2018 की धारा सात के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय ने बताया कि शिकायतकर्ता उनके सामने पेश हुआ और प्रारंभिक जांच में आरोपी द्वारा चार लाख रुपये में सौदा तय करने की पुष्टि हुई है। मामले में आगे की जांच जारी है।