सार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में 6 जवान सवार थे। जिला प्रशासन और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे हैं।

 

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। यहां इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में 6 जवान सवार थे। फिलहाल हेलीकॉप्टर सवार जवान सेना के इंजीनियर और टेक्नीशियनों का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में जिला प्रशासन और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे हैं।

इस वजह से विमान को खेत के पास कराया गया लैंड

दरअसल, भारतीय वायुसेना के विमान को भोपाल से करीब 60 किलोमीटर दूर डूंगरिया गांव में बने एक डैम के पास खेत में लैंड कराया गया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते उसे उतारा गया। इसकी जांच के लिए तकनीकी एक टीम बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि क्रू-मेम्बर्स सुरक्षित हैं।

तीनों सेना इस हेलीकॉप्टर का करती हैं इस्तेमाल

बता दें कि जैसे ही विमना की इमरजेंसी लैंडिंग हुई आसपास के गांव के लोग भारी संख्या में देखने के लिए पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को सुबह-सुबह एक हेलिकॉप्टर डैम के पास कई चक्कर लगा रहा था। उसके बाद उसे खेत में उतारा गया है। यह हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना के ALH ध्रुव है। ALH ध्रुव हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों ही विंग करती हैं। रक्षा बलों ने ALH (एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर) के बेडे़ का परिचालन रोक दिया था।