सार
एमपी के हरदा शहर में स्थित जिस पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण विस्फोट के कारण कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। ये फैक्ट्री पटाखा तैयार करने के लिए अनफिट थी। इस कारण यहां पहले भी हादसा हो चुका है।
हरदा. मध्यप्रदेश के हरदा शहर में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट ने न सिर्फ शहर बल्कि पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया। क्योंकि फैक्ट्री में मंगलवार सुबह हुआ विस्फोट इतना भयंकर था, जिसकी वजह से आसपास स्थित 50 से अधिक घरों में आग लग गई। वहीं फैक्ट्री के बाहर से गुजर रहे लोगों तक की धमाके के कारण मौत हो गई। उनके शव के टुकड़े दूर दूर तक जा गिरे थे। जिसने भी ये मंजर देखा उसकी रूह कांप उठी। क्योंकि एक तरफ लाशों का ढेर लग रहा था। वहीं दूसरी तरफ फैक्ट्री में एक के बाद एक धमाके होते जा रहे थे।
पहले भी हो चुका हादसा, 3 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि इसी फैक्ट्री में पहले भी हादसा हो चुका है। जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में फैक्ट्री के मालिक राजेश अग्रवाल को जेल तक जाना पड़ा था। हैरानी की बात तो यह है कि पटाखा व्यापारी यहां पटाखा बनवाने के साथ ही बाहर मेन रोड पर एक बड़ा गोदाम बनवा लिया था। यहीं से वे पटाखा बेचते थे। पटाखा व्यापारी राजेश अग्रवाल का घर शहर की पुरानी सब्जी मंडी में स्थित है। हादसे के बाद से वे फरार हैं। उन्होंने शहर के हांडिया रोड पर एक और पटाखा फैक्ट्री डाल रखी है।
अनफिट थी पटाखा फैक्ट्री
इस मामले में एसडीएम केसी परते ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री अनफिट थी। इस कारण उसे सील भी कर दिया गया था। लेकिन करीब एक माह पहले उसकी जांच हुई। जिसमें वह जांच रिपोर्ट के आधार पर ठीक ठाक पाई गई। इस कारण नर्मदापुरम संभायुक्त ने इसे संचालित करने की अनुमति दे दी गई थी। इस कारण यहां फिर से पटाखा बनाने का काम शुरू कर दिया गया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि फैक्ट्री में ये हादसा ओवर स्टॉक या अवैधानिक रूप से पटाखों का निर्माण के कारण हुआ है।
सैंकड़ों मजदूर करते थे काम, यहीं बना लिये थे घर
इस फैक्ट्री में सैंकड़ों मजदूर और कारीगर काम करते हैं। उनका काम दिनरात पटाखा बनाने का ही है। इस कारण कई लोगों ने तो यहीं घर बना लिए थे। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री पट्टे की जमीन पर संचालित थी। इस फैक्ट्री के मालिक राजेश अग्रवाल, सोमेश और प्रदीप अग्रवाल हैं। इस फैक्ट्री में ही तीन साल पहले बारूद भरते समय हादसा हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।
फैक्ट्री मालिक ने जेल से बाहर आकर खड़ा किया अवैध कारोबार
फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल को जेल हो गई थी। लेकिन उसने बाहर आने के बाद फिर से अपना अवैध कारोबार खड़ा कर लिया। हैरानी की बात तो यह है कि मोटी कमाई करने के चक्कर में इस व्यापार में सारी हदें पार कर दी, यही कारण है कि फिर से इसी फैक्ट्री में हादसा हो गया।