सार
मध्य प्रदेश के छतरपुर में कुएं में जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत। एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में चारों की जानें गई हैं। मरने वालों में पिता उनके दो बेटों और एक अन्य युवक शामिल है। यानि एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने से 4 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि चारों की मौत एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में गई है। यानि जो इस कुएं में कूंदा लौटकर जिंदा वापस नहीं आया। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया और मौके पर पूरा गांव जा पहुंचा। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस और एंबुलेंस समय पर आ जाती तो चारों मारे नहीं जाते।
सिर्फ एक हाथौड़ा बना चारों की मौत की वजह
दरअसल, यह हादसा छतरपुर जिले के गड़ीमलहरा के कुर्राहा गांव में शुक्रवार सुबह का बताया जाता रहा है। जहां एक परिवार के लिए अपने घर के पीछे बने कुएं को ढंकने का काम कर रहे थे। बताया जाता है कि इस बीच एक युवक से हथौड़ा छूटकर कुएं में गिर गया, वह उसे निकालने के लिए उतरा...लेकिन काफी देर होने के बाद वह लौटा नहीं तो बाकी के लोगों ने भी छलांग लगा दी। अंजाम यह हुआ कि चारों के शव निकालने पड़े।
मौत का कुआं एक-एक करके चारों को लील गया
बता दें कि शेख वसीर (60) अपने घर को बना रहे थे। इसी दौरान मिस्त्री मुन्ना कुशवाहा (45) ओपन कुएं को कंक्रीट से ढंक रहा था। जिसमें पूरा परिवार काम कर रहा था। लेकिन मिस्त्री के हाथ से हथौड़ छूट गया और कुएं में गिर गया। वह हथौड़ा निकालने के लिए नीचे उतरा काफी देर तक ऊपर नहीं आया तो शेख वसीर ने छलांग लगा दी। लेकिन वह भी नहीं लौटे तो वसीर के बड़े बेटे शेख असलम (37) कूद गया। जब असलम नहीं लौटा तो भतीजा अलताब (21) भी उतर गया। लेकिन चारों नहीं लौट सके, चारों की कुएं की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-19-22 साल की उम्र वाले 2 भाइयों ने एक फंदे पर एक साथ किया सुसाइड, वजह बना बाप