CM Mohan Yadav Greenko Visit: सीएम मोहन यादव ने हैदराबाद स्थित ग्रीनको मुख्यालय का दौरा कर हरित ऊर्जा प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली। ग्रीनको ने मध्यप्रदेश में 100 GWh स्टोरेज, ग्रीन हाइड्रोजन और SAF जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में निवेश की संभावनाएं जताई हैं।

Green Energy Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को हैदराबाद स्थित ग्रीनको कंपनी के मुख्यालय का दौरा किया। यह कंपनी देश में हरित ऊर्जा क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम कर रही है। सीएम ने यहां कंपनी की नवीनतम तकनीकों, ऊर्जा संरक्षण सिस्टम और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट्स का विस्तार से अवलोकन किया।

ग्रीन एनर्जी को देश के विकास का मजबूत स्तंभ बताया

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि आज ग्रीन एनर्जी देश के विकास के लिए एक मजबूत आधार बन चुकी है। उन्होंने ग्रीनको समूह के प्रयासों की सराहना की और कहा कि हरित ऊर्जा उत्पादन और इसके विस्तार में कंपनी का योगदान अनुकरणीय है।

भारत में ग्रीन ऊर्जा क्रांति की चर्चा

ग्रीनको अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ग्रीन और रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में हो रही ऐतिहासिक प्रगति का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत आज वैश्विक स्तर पर हरित ऊर्जा उत्पादन में अपनी अनोखी पहचान बना रहा है।

मध्यप्रदेश को हरित ऊर्जा का हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम

मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में ग्रीन एनर्जी उत्पादन में निवेश की बहुत बड़ी संभावनाएं हैं। राज्य सरकार इस क्षेत्र में तेजी से कदम उठा रही है और निवेश के लिए आने वाले सभी समूहों का स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि हरित ऊर्जा, औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने में यह दौरा एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव का बड़ा निर्णय: शहीद आशीष शर्मा के नाम पर पार्क-स्टेडियम, भाई को सब-इंस्पेक्टर पद

ग्रीनको और मध्यप्रदेश के बीच सहयोग की नई संभावनाएं

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश और ग्रीनको समूह के बीच संभावित साझेदारी राज्य को हरित ऊर्जा उत्पादन का राष्ट्रीय केंद्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी। इससे उद्योगों का विकास और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

ये भी पढ़ें- हैदराबाद में मध्यप्रदेश के निवेश अवसरों पर मुख्यमंत्री मोहन यादव की बड़ी पहल

ग्रीनको के सीईओ ने बताए भविष्य के बड़े प्रोजेक्ट्स

ग्रीनको के ग्रुप सीईओ एवं एमडी अनिल चैनमला शेट्टी ने मुख्यमंत्री को देशभर में चल रही परियोजनाओं और भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी मध्यप्रदेश में अपने बिजनेस का विस्तार करने पर गंभीरता से काम कर रही है।

मध्यप्रदेश में ग्रीनको के संभावित बड़े इन्वेस्टमेंट

ग्रीनको ने राज्य में कई उन्नत प्रोजेक्ट्स स्थापित करने की संभावनाएं जताई हैं। इनमें शामिल हैं—

  • 100 GWh ऊर्जा भंडारण क्षमता
  • ग्रीन हाइड्रोजन क्लस्टर
  • बायो-रिफाइनरी प्लांट
  • 2G इथेनॉल और मेथेनॉल उत्पादन
  • सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) प्रोजेक्ट

इन प्रोजेक्ट्स के आने से मध्यप्रदेश हरित ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में उभर सकता है।