सार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां एक 15 साल के नाबालिग ने पानी की टंकी में कूदकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या से पहले उसने अपने भाई बहन को टेक्ट मैसेज कर जानकारी दी थी। जब तक बचाने आए निकल चुकी थी जान।

ग्वालियर (gwalior). मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर स्थित एयरफोर्स परिसर में सनसनीखेज वारदात हुई। यहां एक 15 साल के नाबालिग लड़के ने पानी की टंकी में कूदकर सुसाइड कर लिया। वारदात से पहले उसने अपने भाई बहन को मोबाइल में मैसेज कर जानकारी दी थी। जब तक वे मौके पर पहुंचे तब तक लड़के की जान जा चुकी थी। मामले की जानकारी एयरफोर्स के अधिकारियों ने महाराजपुर पुलिस थाने में जानकारी दी। घटना की जांच महाराजपुर पुलिस कर रही है।

मोबाइल में मैसेज भेज बिल्डिंग की टंकी में कूदा

मामले की जांच कर रहे महाराजा थाने के पुलिस अधिकारी पंकज त्यागी ने बताया कि मृतक लड़के की पहचान सूर्यांश के रूप में हुई है। वह शहर के एयरफोर्स कर्मचारियों के लिए बनाई गई बिल्डिंग में अपने दो सिबलिंगं के साथ रह रहा था। सोमवार के दिन उसने अपनी बहन के मोबाइल में मैसेज कर जान लेने की बात कही थी। पहले तो बहन ने मैसेज नहीं देखा। बाद में जब मोबाइल चेक किया तो मैसेज देख चौंक गई और अपने भाई को साथ लेकर खोजने निकली। पूरा परिसर सर्च करने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो पानी की टंकी में देखा गया। जहां लड़के का शव टंकी के पानी में तैर रहा था। भाई का शव देखते ही भाई- बहन की चीख निकल गई। साथ ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

तनाव के चलते किया होगा सुसाइड

घटना की जानकारी मृतक के पिता को भी दी गई जो कि एयरफोर्स में कर्मचारी है,जहां उनकी पोस्टिंग पालमपुर में है। सूचना मिलते ही वे भी ग्वालियर आ गए। पुलिस आज लड़के का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक की मां की दो साल पहले कोरोना के समय मौत हो गई थी, जिसके बाद नाबालिग युवक भी तनाव में रहने लगा था। हालांकि पुलिस का मानना है कि लड़के के 10वीं क्लास के पेपर चल रहे है जिसके चलते भी उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया होगा।

पुलिस ने बताया कि सुसाइड का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मां की मौत और एग्जाम दोनों एंगल को लेकर मामले की तहकीकात कर रही है। वहीं भाई की हालत देख बहन पूरी तरह से सदमें में है पिता भी काफी भावुक है।

इसे भी पढ़े- 10th में साथ पढ़ने वाले फ्रेंड्स पर किया था भरोसा, क्या पता था कि वो इतना बड़ा धोखा देंगे, इंजीनियरिंग स्टूडेंट की सुसाइड मिस्ट्री