सार

मध्यप्रदेश में होली के रंग में पूरी तरह रंग गया है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देसी अंदाज में होली को मनाया। पत्नी के साथ सीएम हाउस में पहले तो जमकर होली खेली। इसके बाद फाग भी गया। इस दौरान तमाम नेता मौजूद रहे।

भोपाल. देशभर में होली का उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहाहै। शहर से लेकर गांव तक और हर गलियों-मोहल्लों में रंग-गुलाल के गुब्बारे लोग एक-दूसरे पर उड़ेल रहे हैं। नेता और या अभिनता हर कोई रंगों के त्योहार को जमकर सेलिब्रेट कर रहा है। वहीं अपने अनोखो अंदाज के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान ने भी फाल्गुन की मस्ती में होली खेली। मुख्यमंत्री ने सीएम हाउस में ना सिर्फ अबीर-गुलाल लगाया, बल्कि फाग का चर्चित गीत भी गाया।

सीएम ने गाया-मोरी बहू हिरानी है, ए भैया मिले बता दइयों

दरअसल, सीएम हाउस भोपाल में होली मिलन समारोह में आयोजित था। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में जमकर रंग उड़ाया। इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह और उनके बेटे भी मौजूद रहे। इसके अलावा कई मंत्री-विधायक और पार्टी-परिवार के लोग भी सीएम को रंग लगाने के लिए पहुंचे। इस मौके पर सीएम शिवराज खुद को गाने से नहीं रोक सके। उन्होंने ढोलक की तान पर देसी फाग गाया- मोरी बहू हिरानी है, ए भैया मिले बता दइयों...।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर यूं दी बधाई

वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने होली के मौके पर प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया-मुख्यमंत्री ने लिखा- यह पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि, आनंद के नए रंग घोले, यही कामना करता हूं। सबके जीवन में खुशियों का रंग घुले, प्रेम की अमृत वर्षा हो और हँसते-मुस्कुराते उत्सवों का आनंद बना रहे। इसके अलावा सीएम ने होली की एक कविता भी शेयर की।

खुशियों का गुलाल उड़े,स्नेह की वर्षा हो।

हर हृदय में सद्भाव का भाव गुंजित हो।

सौहार्द के आकाश में बांसुरी की मीठी धुन हो।

रंगों को भी प्रेम के रंग में रंग दें, ऐसी होली हो।